बिहार

bihar

ETV Bharat / state

7 साल से लापता शख्स को रक्षा टीम ने खोजा, उसे उसकी पत्नी और बेटी से मिलाया - भागलपुर की खबर

बिलासपुर पुलिस की रक्षा टीम ने बिहार के भागलपुर से बिछड़े एक शख्स को सात साल बाद उसके परिजनों से मिलवाया. रक्षा टीम की मदद से अपने पति को पाकर महिला खुशी से भावुक हो गई.

bhagalpur
bhagalpur

By

Published : Nov 21, 2020, 12:04 PM IST

बिलासपुर/भागलपुर : बिहार के भागलपुर से 7 साल पहले अपने घर से पत्नी और बेटी से बिछड़े एक शख्स को रक्षा टीम ने सही सलामत उसे उसके परिवार से मिला दिया. सात साल बाद भागलपुर जिले के जगशर थाने की रहने वाली एक महिला अपनी बेटी के साथ बिलासपुर अपने पति को खोजते हुए पहुंची थी. जहां रक्षा टीम ने उनकी मदद करते हुए महिला के पति को ढूंढ कर उससे मिलाया.

सात साल बाद मिली जानकारी

बताते चलें कि 7 साल पहले बिहार से एक शख्स का लापता हो गया था. बहुत खोजबीन के बाद भी लापता शख्स की कोई जानकारी नहीं मिल रही थी. जिसके बाद परिवार के लोग थक हारकर बैठ गए थे, लेकिन इसी बीच परिवार के लोगों को पता चला कि लापता शख्स बिलासपुर में है और उसका एक्सीडेंट हो गया है. महिला अपनी बेटी को उसके पिता से मिलवाना चाहती थी. इसलिए वो अपने पति को खोजते हुए बिलासपुर आ गई. लेकिन महिला को ये नहीं पता चल रहा था कि उसका पति बिलासपुर के किस हॉस्पिटल में भर्ती है.

रक्षा टीम को दिया धन्यवाद

पति के बारे में पता नहीं चल पाने से परेशान होकर महिला ने बिलासपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मदद मांगी. जिसके बाद बिलासपुर पुलिस की रक्षा टीम ने महिला की मदद के लिए उनके पति की तलाश करना शुरू कर दिया. जिसके बाद रक्षा टीम ने शहर के एक-एक अस्पताल में शख्स की तलाश की, तलाश करने के दौरान वो शख्स एक अस्पताल में मिला. जिसके बाद पुलिस की रक्षा टीम ने महिला को उसके पति से मिलाया. सात साल बाद अपने पति को देख महिला भावुक हो गई. महिला के साथ उसकी बेटी भी अपने पापा से मिलकर काफी खुश दिखी. महिला और उसके पति ने इसके लिए बिलासपुर पुलिस की रक्षा टीम को धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details