बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सचिन-सहवाग की जोड़ी की तरह है BJP-JDU गठबंधन- राजनाथ सिंह - बिहार महासमर 2020

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ऐसे हैं. जिनके ऊपर कोई दाग नहीं है. उन्होंने विपक्ष को लेकर भी करारा प्रहार करते हुए कहा कि 'झूठी बयानबाजी कर लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं'.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Oct 21, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 2:34 PM IST

भागलपुर: जिले के कहलगांव में चुनावी रैली को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार राज्य में लगभग 25 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ मिल रहा है. एक समय आएगा, जब बिहार में सभी को इस योजना से स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

योजनाओं के बारे में लोगों को दी जानकारी
भागलपुर के सन्‍हौला में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्‍याशी पवन यादव के लिए वोट मांगा. इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू की जोड़ी ऐसी ही है, जैसे क्रिकेट में सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी थी. इस मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताया.

'झूठी बयानबाजी कर लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं'
सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं. जिनके ऊपर कोई दाग नहीं है. उन्होंने विपक्ष को लेकर भी करारा प्रहार करते हुए कहा कि 'झूठी बयानबाजी कर लोगों का ध्यान भटका ना चाहते हैं'. साथ ही उन्होंने चीन पर भारत की स्थिति को लेकर साफ कहा कि मोदी सरकार एक इंच जमीन भी किसी देश को नहीं लेने देगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ लोग देशवासियों को गुमराह कर रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया, जो की गलत है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details