भागलपुर:जिले से शिवनारायणपुर के बीच 39 किलोमीटर विद्युतीकरण हो जाने के बाद भागलपुर से मालदा और हावड़ा के बीच 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ रही है. इसके साथ ही अब भागलपुर से होकर राजधानी एक्सप्रेस भी चलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इसको लेकर मंत्रालय में सकारात्मक बातचीत चल रही है.
जल्द ही भागलपुर होकर चलेगी राजधानी एक्सप्रेस, सभी रिक्वायरमेंट हुआ पूरा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भागलपुर से होकर राजधानी एक्सप्रेस का चलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इसके लिए भागलपुर के जेडआरयूसीसी मेंबर के साथ बैठक हुई. इस बैठक में भी सकारात्मक बातचीत भी हुई. भागलपुर रेलवे स्टेशन को स्पेशल स्टेशन का दर्जा दिया गया है.
विद्युत इंजन वाली ट्रेन को रवाना
जानकारी के मुताबिक मंजूरी मिलने के बाद सियालदह से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर के रास्ते चलाई जा सकती है. गौरतलब हो कि भागलपुर से साहिबगंज के बीच विद्युतीकरण का काम बचा हुआ था, जिसे पूरा कर लिया गया है. गत दिनों प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर भागलपुर से शिवनारायणपुर के बीच विद्युत इंजन लगी मालगाड़ी को रवाना किया था. बीते दिनों पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुनित शर्मा के साथ भागलपुर के जेडआरयूसीसी मेंबर के साथ बैठक हुई. इस बैठक में भी सकारात्मक बातचीत हुई थी, लेकिन उस दौरान विद्युतीकरण का कार्य अधूरा था.
विद्युतीकरण का काम हुआ पूरा
जेडआरयूसीसी मेंबर अभय बर्मन ने कहा कि 2019 और 2020 में कोलकाता में हुई पूर्व रेलवे के जीएम के साथ बैठक में भागलपुर से राजधानी चलाने को लेकर बातचीत हुई थी और उस बैठक में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया था कि विद्युतीकरण के बाद भागलपुर होकर राजधानी चलेगी. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान भागलपुर जमालपुर रेल खंड और भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम चल रहा था. वह अधूरा था, अब पूरा हो गया है.