भागलपुर:जिले के सभी पंचायतों में वर्षा जल मापी यंत्र लगाया जाएगा है. इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने स्थल चयन कर रिपोर्ट जिला कृषि पदाधिकारी को सौंप दी है और जल्द ही स्वीकृति मिलने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि वर्षा जल मापी यंत्र लगने से मौसम में होने वाले बदलाव का सही आकलन किया जा सकेगा.
बता दें कि अभी सिर्फ जिला व प्रखंड मुख्यालय में वर्षा मापी यंत्र की व्यवस्था है. जिसके चलते वर्षा का सही आकलन नहीं हो पाता है. अक्सर देखा गया है कि प्रखंड मुख्यालय में बारिश हुई तो प्रखंड के कई गांवों में बारिश नहीं हुई या गांव में बारिश हुई तो प्रखंड मुख्यालय में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई, ऐसी स्थिति में वर्षा पात का सही आकलन नहीं हो पाता है. प्रखंड मुख्यालय में हुई बारिश से पूरे प्रखंड का वर्षा पात आंकड़ा प्रस्तुत कर दिया जाता है, लेकिन अब पंचायतों में वर्षा मापी यंत्र लगने के बाद वर्षा पात से संबंधित विसंगति की काफी हद तक दूर हो जाएगी और सही जानकारी मिल सकेगी.