भागलपुर : बिहार के भागलपुर में लगातार बारिश हो रही है. मिचौंग साइक्लोन का असर यहां भी दिखने लगा है. दो दिन से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. लोग बारिश और सर्दी के कारण घरों में दुबके रहने को विवश है. बता दें कि पूरे बिहार में बुधवार की देर शाम से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई है. आज भागलपुर शहर और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर बारिश चालू है.
किसानों के लिए बारिश घातक : बारिश ज्यादा तेज नहीं होने के कारण लोग बचते बचाते अपने कामों पर जा रहे हैं, लेकिन कभी-कभी तेज बारिश का भी सामना लोगों को करना पड़ रहा है. इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए बारिश घातक साबित हो रही है. किसान बताते हैं कि बारिश हल्की होने के कारण खेतों में कीट का प्रभाव देखने को मिल रहा है. बिहार के करीब 10 जिलों में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर दिखने को मिल रहा है.
तापमान में गिरावट दर्ज : बीते 24 घंटे के अंदर भागलपुर, पटना, नालंदा में हल्की बारिश दर्ज की गई है. पटना समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. वहीं इसको लेकर सबौर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि "शुक्रवार और गुरुवार दोनों ही दिन हल्की बारिश होने या बूंदाबांदी होने की संभावना है. दिन में तापमान की गिरावट देखी जा रही है, लेकिन रात में तापमान में कोई खास कमी नहीं होगी".