भागलपुर:राजकीय रेल पुलिस ने भागलपुर रेलवे स्टेशन से तीन अपराधियों को हथियार के साथ खदेड़ा है. दरअसल यह अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए भागलपुर रेलवे प्लेटफार्म संख्या 6 के पश्चिमी छोर पर हुसैनाबाद की तरफ से दीवार फांदकर आ रहे थे.
प्लेटफॉर्म से कूदने के बाद तीनों लोगों की नजर पुलिस पर पड़ी. वह पुलिस को देखते ही भागने लगे. इतने में पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर दबोच लिया. पकड़े गए अपराधी मोहम्मद अली के पास से लोडेड पिस्तौल बरामद हुई है.
पूरा घटनाक्रम
तीनों अपराधी में से अपराधी मोहम्मद अली गया के बाबर गंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि अन्य मोहम्मद अशरफ और मोहम्मद छोटू हुसैनाबाद के रहने वाले हैं. रेल इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह 4 बजे के करीब प्लेटफॉर्म पर प्रतिनियुक्ति के जवान की चेकिंग में वे लोग निकले हुए थे. जब हम लोग प्लेटफार्म संख्या 6 पर पहुंचे तो दीवार को फानकर तीन लोग प्लेटफॉर्म की तरफ कूदे. कूदने के बाद उनकी नजर हमलोगों पर पड़ी. जिसके बाद वह भागने लगे. जिसे हम लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
जानकारी देते पुलिस अधिकारी तलाशी के दौरान बरामदगी
जब उन तीनों लोगों की चेकिंग की गई तो उसमें से एक के पास से लोडेड पिस्टल बरामद हुआ और एक मोबाइल बरामद हुई. पूछताछ के क्रम में पहले तो उन्होंने अपने आपको रोज नाम के आपराधिक गिरोह का बताया. लेकिन, स्थानीय थाने से सत्यापन करने पर उनकी पहचान टिंकू मियां या रिंकू मियां के गुर्गे के रुप में हुई. उन्होंने बताया कि यह लोग प्लेटफॉर्म पर किसी से लूटपाट करने की मंशा से आ रहे थे.