भागलपुरःश्रमिक स्पेशल ट्रेन से बुधवार को लुधियाना से भागलपुर जिले के कहलगांव आ रही एक गर्भवती आशा देवी को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उसके पति कृष्ण कुमार पंडित ने रेल मंत्री को ट्वीट कर सहायता मांगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दानापुर के डीआरएम को सहायता करने का निर्देश दिया.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की महिला की मदद
दरअसल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भागलपुर आ रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला के पति ने तुरंत रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर मदद मांगी. जिसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दानापुर के डीआरएम को निर्देश दिया. डीआरएम ने शेखपुरा डीएम इनायत खान को सूचना दी. डीएम ने सूचना मिलते ही शेखपुरा-लखीसराय रेलखंड के सिरारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवाकर महिला को उतारा. उसे एंबुलेंस में बैठाकर रात करीब 10 बजे शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गुरुवार सुबह करीब 7 बजे महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.