बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhagalpur News: सुल्तानगंज में दुकानों व घरों पर चला बुलडोजर, रेलवे की जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

सुल्तानगंज में रेलवे की जमीन अतिक्रमित (Railway land encroached in Sultanganj ) है. रेलवे स्टेशन के पास से दुकानों और घरों के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए रेल प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर अभियान चलाया. स्थानीय अंचलाधिकारी की मौजूदगी में दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 5:46 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज स्टेशन रोड में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान और मकान बनाने वाले के ऊपर रेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बुलडोजर चलाकर रेलवे की जमीन को मुक्त (Railway encroached land was vacated in Sultanganj) कराया गया. बाकी घरों और दुकानों को खाली करने का सख्त निर्देश दिया गया है. अन्यथा उसे भी तोड़ दिया जाएगा. इस दौरान रेल विभाग के कई अधिकारी और रेल विभाग के आरपीएफ व जीआरपी तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन, अंचल के अधिकारी ने स्टेशन रोड सहित रेलवे बस स्टैंड में रेलवे की जमीन पर रह रहे अतिक्रमणकारियों की दुकानें व कई घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.

ये भी पढ़ेंःरेलवे की जमीन से हटेगा अतिक्रमण, सूची की जा रही है तैयार

अतिक्रमित दुकानों पर चला बुलडोजरः रेलवे ने वहां रह रहे लोगों को जल्द से जल्द जमीन खाली करने का निर्देश दिया है. रेल विभाग के अधिकारियों कहा है कि अगर जमीन खाली नहीं की गई तो इसे भी तोड़कर हटा दिया जाएगा. रेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई वर्षों से रेलवे के जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान और घर बना लिये गए थे. सभी को खाली करने का निर्देश देने के बावजूद वहां से कोई नहींं हट रहा था. इस कारण आनेजाने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी.

बाकी लोगों को जमीन खाली करवाने का निर्देशः स्थानीय पुलिस प्रशासन, अंचल अधिकारी और रेल विभाग के अधिकारियों ने यहां बुलडोजर चलाते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. अभी भी कई लोग रेलवे की जमीन पर हैं. इन्हें भी वहां से जल्द हटने को कहा गया है. इस दौरान सुल्तानगंज स्टेशन मास्टर दिपक कुमार, आरपीएफ इस्पेक्टर शिव शंकर सिंह, किशन लाल, सुमन कुमार, एमके शर्मा, आरपीएफ राजीव रंजन, पीडब्ल्यूआई के अधिकारी, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, अंचला अधिकारी रवि कुमार सहित भारी मात्रा में रेल पुलिस व स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details