बिहार

bihar

भागलपुर: झोलाछाप डॉक्टर बगैर लाइसेंस के चला रहा था मेडिकल स्टोर, दवाइयां जब्त

By

Published : Mar 10, 2021, 12:05 PM IST

वार्ड-13 में डॉक्टर के क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है. बता दें कि डॉक्टर और मेडिकल स्टोर बगैर लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था.

छापेमारी
छापेमारी

भागलपुर: थाना बिहपुर जमालपुर के वार्ड-13 में बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक और बगैर लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है. ड्रग्स इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया. मेडिकल स्टोर की सभी दवाइयों को जब्त कर सीज कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:Budget Session: विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा और सरकार का उत्तर

एक साल से चल रहा क्लीनिक
बता दें कि गौरीपुर निवासी मोहम्मद आलम राज के माध्यम से बिहपुर के पास गुलजार उर्फ छोटू के मकान में करीब एक साल से बिना डिग्री के क्लीनिक चलाया जा रहा है. यहां मेडिकल स्टोर का भी लाइसेंस नहीं है. जिसके बाद सिविल सर्जन भागलपुर के माध्यम से गठित टीम बनाकर छापेमारीकी गई है.

ये भी पढ़ें:'इथेनॉल बनाने वाली उन कंपनियों का करें चयन, जो 100% ऑयल कंपनी को देना करे सुनिश्चित'

डॉक्टर और क्लीनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
डॉ कुंदन भाई पटेल ने बताया कि डॉक्टर और दुकानदार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि यहां के किसी व्यक्ति ने ही जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचना दिया था, जिसके बाद कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details