भागलपुर: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. इसको लेकर मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी बढ़ गई है. इसे देखते हुए जिले में औषधि निरीक्षकों ने कई दुकानों में छापेमारी की. हालांकि निरीक्षकों को कालाबाजारी का कोई मामला नहीं मिला.
निरीक्षकों ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ गई है. इस वजह से कालाबाजारी की आशंका को देखते हुए कई दुकानों में छापेमारी की गई. हालांकि अभी तक कोई भी कालाबाजारी की बात सामने नहीं आई है. लेकिन दुकानदारों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिया गया. दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखें और उचित मूल्य पर बेचें.