बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी को देखते हुए कई दुकानों में छापेमारी - corona virus

कोरोना वायरस के वजह से मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ गई है.लोग 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक इसे खरीद रहे हैं. वहीं, एन 95 मास्क की कीमत दुकान तीन सौ रुपये तक बेचे जा रहे हैं.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Mar 20, 2020, 11:59 PM IST

भागलपुर: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. इसको लेकर मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी बढ़ गई है. इसे देखते हुए जिले में औषधि निरीक्षकों ने कई दुकानों में छापेमारी की. हालांकि निरीक्षकों को कालाबाजारी का कोई मामला नहीं मिला.

निरीक्षकों ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ गई है. इस वजह से कालाबाजारी की आशंका को देखते हुए कई दुकानों में छापेमारी की गई. हालांकि अभी तक कोई भी कालाबाजारी की बात सामने नहीं आई है. लेकिन दुकानदारों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिया गया. दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखें और उचित मूल्य पर बेचें.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:जानिए बिहार में कोरोना का UPDATE: क्या कहता है सरकारी आंकड़ा?
मास्क और सैनिटाइजर की बढ़ी बिक्री

बता दें कि कोरोना वायरस के वजह से मास्क और सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ गई है. लोग 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक इसे खरीद रहे हैं. वहीं, एन 95 मास्क की कीमत दुकान तीन सौ रुपये तक बेचे जा रहे हैं. सैनिटाइजर की कीमत अलग-अलग दुकानों में अलग-अलग कीमतों पर बेची जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details