बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में रबी कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कृषि जागरूकता अभियान के तहत जिले में रबी कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को जागरूक करने की कोशिश की गई साथ ही सरकार की कृषि योजनाओं से भी किसानों को अवगत कराया गया.

Bhagalpur

By

Published : Oct 18, 2019, 11:03 AM IST

भागलपुर:कृषि जागरुकता अभियान के तहत जिले में एक दिवसीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा, संयुक्त निदेशक शंकर कुमार चौधरी सहित कई अधिकारी मैजूद रहे. वहीं, पूरे राज्य में कृषि विभाग के द्वारा रबी फसलों को बढ़ावा देने के लिए यह कृषि जागरुकता महाअभियान चलाया जा रहा है.

किसानों के जागरूक करने की कोशिश
प्रमंडल संयुक्त निदेशक ने कहा इस तरह की कर्मशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम से किसानों को रबी फसल संबंधी जानकारी के साथ-साथ प्रोत्साहन भी मिलता है. कृषि विभाग की ओर से फसलों को बढ़ावा देने के लिए क कृषि जागरूकता महाअभियान चलाया जा रहा है. ताकि किसानों को रबी फसल उपज में समुचित जानकारी के साथ-साथ सरकार का सहयोग प्राप्त हो सके.

किसान कर्मशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

'आर्थिक स्थिति को बेहतर करने की कोशिश'
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य किसानों को जागरूक करना है. साथ ही सरकार की ओर से चलाई गई योजना से सरकार को अवगत करना है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग लगातार किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए कार्य कर रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड के कृषि मित्र को नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई.

आयोजन में काफी संख्या में पहुचे किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details