भागलपुरः द प्लुरल्स पार्टी की नेशनल प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary) ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अब आईपीएल खेलने से काम नहीं चलेगा. उन्हें जनता के सवालों का जवाब देना होगा.
इसे भी पढ़ें-Bihar Flood: 'भूख से बिलख रहे हैं बच्चे, सरकार भोजन के बदले दे रही है आश्वासन'
"मैं पिछले तीन दिनों से यहां (भागलपुर) हूं. बाढ़ और पानी के बीच घूम-घूमकर इलाकों का जायजा ले रही हूं. बिहार में पिछले 12 सालों से कटाव की समस्या गंभीर है और इस दौरान मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार हैं. अब आईपीएल खेलने की जरूरत नहीं है. बाढ़ में जिनकी जमीनें कट गई, क्या उन्हें अब तक जमीन मिल पाई है? घर नहीं होने के कारण जो लोग स्कूलों में आश्रय लिए हुए हैं, वहां रसोईघर बंद है. सरकार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए क्या-क्या किया है?"- पुष्पम प्रिया चौधरी, नेशनल प्रेसिडेंट, द प्लुरल्स पार्टी