भागलपुर: नाबालिग की शादी कराना कानूनन अपराधहै लेकिन आज भी कई जगहों से नाबालिग की शादी से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसे में भागलपुर के एक युवक ने अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए हुए एक 13 साल की बच्ची की शादी रुकवा दी. इसके लिए युवक ने 112 नंबर पर फोन किया था. शादी तो रुक गई लेकिन अब खगेंद्र के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं. खगेंद्र के साथ ही उसका पूरा परिवार भी परेशान और दुखी है.
पढ़ें-अब आपको नहीं झेलनी पड़ेगी बिजली की समस्या, खत्म हुई परेशानी
नाबालिग की शादी रुकवाना पड़ा महंगा:रंगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग की शादी होने वाली थी. खगेंद्र को पता चला कि जिस लड़की की शादी हो रही है उसकी उम्र महज 13-14 साल है. खगेंद्र इस अपराध को बर्दाश्त ना कर सका और उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. लड़की के नाबालिग होने पर शादी पर रोक लगा दी गई.
3 लाख 11 हजार का लगाया जुर्माना:नाबालिग की शादी पर रोक के बाद खगेंद्र मंडल को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. खगेंद्र ने बताया कि बाल विवाह किया जा रहा था. लड़की की उम्र महज 13 से 14 साल के बीच थी. जिस वजह से मैंने 112 नंबर की पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल किया था. शादी तो रुक गई लेकिन उसके बाद पंचायत बैठाकर मुझपर ही जुर्माना लगा दिया गया. 3 लाख 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है. हम बोले गरीब आदमी है कर्ज बहुत है. मेरी चार पांच बच्ची है. दो बच्ची की शादी कर दिए हैं. एक की शादी में कर्ज हो गया है लेकिन पंचायत नहीं माना.
"मैंने रात को 8 बजे के लगभग 112 पर फोन लगा दिया. एक बार फोन काट दिया गया तो दोबारा फोन लगाए. फोन पर बोला कि आपातकालीन सेवा में आपका स्वागत है, सेवा के लिए 8 दबाइये. मैंने 8 दबा दिया तो मेरे से फिर पता पूछा गया. मैंने अपना पता बता दिया. मैंने बोला कि एक बच्ची की शादी हो रही है उसे कौन रोकेगा? मैं सो रहा था पुलिस आई. लड़के का आधार कार्ड चेक किया गया तो उसकी उम्र 18 साल थी. लेकिन लड़की की नाबालिग थी. शादी रुक गई."- खगेंद्र मंडल, पीड़ित