भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पुनित सागर अभियान का आयोजन (Puneet Sagar campaign in Bhagalpur) किया गया. जिसके तहत एनसीसी कैडे्टस ने गंगा के तट पर प्लास्टिक और अन्य कचरा को एकत्रित किया. एकत्रित प्लास्टिक को बाद में प्लास्टिक रीसाइक्लिंग बैंक में जमा किया जाएगा. अभियान में भागलपुर एनसीसी ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर उदय जावा (Brigadier Udai Jawa) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें:पुनपुन में एनसीसी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, एकता और अनुशासन का दिया संदेश
भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन: इस अभियान में 3 बिहार सिग्नल कंपनी एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल सुभाष महतो, चार पीआई और 60 NCC कैडे्टस ने भाग लिया था. अभियान के दौरान भाषण प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन (Speech Competition In Bhagalpur) किया गया. जिसमें सभी NCC कैडे्टस ने हिस्सा लिया था.
प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए गए पुरस्कार:कार्यक्रम के दौरान जीरो वेस्ट सॉल्यूशन के देवाशीष बैनर्जी और सुबोध कुमार भौमिक ने प्लास्टिक वेस्ट री-साइकल पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी. जिससे कैडेट्स प्लास्टिक के दुष्परिणाम से अवगत हुए. अंत में सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को ब्रिगेडियर उदय जावा ने पुरस्कृत किया और अपने संबोधन से कैडेट्स को प्रोत्साहित किया.