भागलपुरः मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में एक साइको किलर एक बुजुर्ग की हत्या करने के दो दिन बाद थाने पहुंचा, जहां उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में थाने में सिटी डीएसपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
दो दिन से खोज रही थी पुलिस
बताया जाता है कि आरोपी सौरभ कुमार सिंह उर्फ बउवा को पुलिस दो दिनों से खोज रही थी, लेकिन वह नहीं मिल रहा था. लेकिन उसने खुद एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया. आरोपी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर स्टिक ड्यूटी में तैनात जवान से कहा कि उसका नाम बउवा है और उसने एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की है. वह यहां सरेंडर करने आया है.
2 हफ्ते के अंदर दाखिल होगी चार्जशीट
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि सौरव के खिलाफ 2 हफ्ते के अंदर चार्जशीट दाखिल कराई जाएगी. स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि न्यायालय में सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा. एसएसपी ने कहा कि हत्या के 48 घंटे के अंदर ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
2017 में भी गया था जेल
बता दें कि मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के तोता साह लेन में साइको किलर सौरभ कुमार सिंह उर्फ बउवा ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर सहदेव साह की हत्या कर दी थी. एसएसपी ने बताया कि बउवा के ऊपर मोजाहिदपुर में 2017 में भी एक कांड में संलिप्तता का मामला दर्ज है. उस समय वह जेल भी गया था. एसएसपी ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या प्रथम दृष्टया पैसे की लेनदेन के कारण हुई प्रतीत होता है.
बयान देती एसएसपी आशीष भारती एक अन्य मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं, अपहरण कर हत्या करने के एक मामले में भी पुलिस को कामयाबी मिली है. महीने में सुल्तानगंज थाना में यह मामला जून में दर्ज किया गया था. पुलिस ने पप्पू प्रसाद साह नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि हत्या का आरोप परिवार के ही लोगों पर लगाया था. इस मामले में पहले भी कुछ लोगों को जेल भेजा गया है, आज पुलिस ने पप्पू प्रसाद साह जो सुल्तानगंज का ही रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया है.