बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में साइको किलर का खौफ, बुजुर्ग को खंती से पीट-पीट कर मार डाला - bhagalpur

साइको किलर की पहचान शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी सौरभ कुमार सिन्हा उर्फ बौआ के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार सौरभ साइको किलर है. उस पर कई आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

साइको किलर

By

Published : Sep 2, 2019, 1:19 PM IST

भागलपुर: जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शहर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में एक साइको किलर ने सहदेव साह की खंती से पीट पीटकर हत्या कर दी. पूरी घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है. जहां तोता साह लेन में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई.

शहर में ही रहता है साइको किलर
साइको किलर की पहचान शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी सौरभ कुमार सिन्हा उर्फ बौआ के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार सौरभ साइको किलर है. उस पर कई आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. वह तोता साह लेन में अपने नानी के साथ रहता है. उसी मकान में सहदेव साह निचले तल्ले पर कुछ महीनों से किराए पर रह रहा था.

वृद्ध को मारने दौड़ता साइको किलर

सीसीटीवी फुटेज में दिख रही साइको किलर की दरिंदगी
सीसीटीवी फुटेज में सौरभ मुंह पर गमछा बांधे हुए दिख रहा है. हाथ में खंती लिए हुए है. जैसे ही सहदेव साह घर से बाहर निकलता है, साइको किलर खंती से वार करना शुरू कर देता है. इस दौरान सहदेव साह के सिर पर वह कई बार वार करता है. बुजुर्ग सहदेव साह हत्यारे के सामने गिड़गिड़ाता है, लेकिन किलर लगातार खंती से वार करता रहता है. इस बीच आसपास से कई लोग गुजरते हैं, लेकिन किलर से बचाने की हिम्मत कोई नहीं दिखा पाता है. जिसके बाद बुजर्ग की मौत हो जाती है.

साइको किलर ने की हत्या

'नशीली दवाओं का सेवन करता है किलर'
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी राजवंश सिंह और मुजाहिदपुर थाना दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. इस सिलसिले में पुलिस ने मकान मालिक को भी तलब किया. डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि हत्या का आरोपी साइको किलर है. वह नशीली दवाओं का सेवन करता है. उन्होंने कहा कि हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details