भागलपुर: जिले में सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्रों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर पैदल मार्च किया. पैदल मार्च भागलपुर के तिलकामांझी चौक से शुरू होकर नारेबाजी करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुई. प्रदर्शनकारियों ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने मांगों का मांग पत्र भी सौंपा.
प्रदर्शन कर रहे ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्रों ने अस्थाई करण और मानदेय समेत कई मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. आक्रोशित पुलिस मित्रों और ग्राम रक्षा दल के अनुसार थाना अध्यक्ष ,बीडीओ और सीईओ के निर्देश पर ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्रों का ड्यूटी रात प्रहरी, संध्या गस्ती, राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक त्योहार के समय या अन्य समय लिया जाता है. ड्यूटी के दौरान ग्राम रक्षा दल और पुलिस मित्र जिम्मेदारी पूर्वक ड्यूटी का निर्वहन करते हैं. बावजूद इसके किसी प्रकार का मानदेय औऱ वेतन भत्ता नहीं दिया जा रहा है.