बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में आंदोलन के मूड में लोग, भोलानाथ पुल फ्लाईओवर को पहुंच पथ से जोड़ने की मांग - Ishakchak access road

भागलपुर में ग्रमीणों का भोलानाथ पुल फ्लाईओवर को लेकर आंदोलन (Protest for Bholanath bridge flyover) जारी है. इसे लेकर प्रशासन समिति ने एक सभा का आयोजन किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में भोलानाथ पुल फ्लाईओवर
भागलपुर में भोलानाथ पुल फ्लाईओवर

By

Published : Nov 14, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Nov 14, 2022, 9:29 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में भोलानाथ पुल फ्लाईओवर (Bholanath bridge flyover in Bhagalpur) का निर्माण शुरू हो गया है. इसे लेकर पूरी क्षेत्र के लोग लगातार अपनी मांग को सामने रख रहे हैं. इशाकचक पहुंच पथ (Ishakchak access road) को लेकर संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने रविवार को फ्लाईओवर की मांगों पर एक सभा का आयोजन किया. जिसमें कहलगांव विधायक पवन यादव भी शामिल हुए. वहीं सभा के दौरान पूर्वी क्षेत्र के लोगों ने फ्लाईओवर के एक रास्ते को पूर्वी क्षेत्र की ओर मोड़ने की मांग की और कहा कि जिस तरह भोलानाथ पुल फ्लाईओवर ब्रिज से उत्तर और दक्षिण वालों को सुविधा होगी उसी तरह पूरब और पश्चिम बालों के लिए भी पहुंच पथ से मदद मिलेगी.

पढ़ें-रोहतास में 196 करोड़ से बनेगा पुल, कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रखेंगे आधारशिला

फ्लाईओवर ब्रिज से पांच लाख लोगों को फायदा: फ्लाईओवर को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि इससे पांच लाख की जनसंख्या वाले गांव के लोगों को आने जाने में सुविधा होगी. गांव के लोगों को खुशी है कि भोलानाथ पुल फ्लाईओवर ब्रिज बन रहा है, लेकिन पहुंच पथ नहीं दिया गया तो पूर्वी क्षेत्र वालों के लिए फ्लाईओवर ब्रिज बनने का कोई फायदा नहीं होगा. पूर्वी क्षेत्र के लोगों के फ्लाईओवर पर चढ़ने के लिए संपर्क पथ का होना बेहद जरूरी है. बतां दें कि NDA सरकार का ओर से दोनों जगह पर संपर्क पथ बनाने की मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन महागठबंधन की सरकार के आने के बाद इस दिशा में कोई काम होता नजर नहीं आ रहा है. वहीं इस संपर्क पथ के लिए लोगों के द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है.

पहुंच पथ की मांग पर अड़े ग्रामीण: संस्थान के संयोजक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि बिना पहुंच पथ बने यह फ्लाईओवर ब्रिज नहीं बनने दूंगा, चाहे इसके लिए उग्र से उग्र आंदोलन क्यों ना करना पड़े. हमारी मांग है कि इस भोलानाथ पुल ओवर ब्रिज से पहुंच पथ जोड़ा जाए जिससे पूर्वी क्षेत्र वालों को आने-जाने में काफी सुविधा होगा. हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो यह प्रदर्शन और भी बृहद रूप में किया जाएगा. इसके लिए सड़क भी जाम करना पड़े तो करने को तैयार हूं. वहीं कहलगांव विधायक पवन यादव ने कहा कि यह फ्लाईओवर ब्रिज 137 करोड रुपए से बनाया जा रहा है. पूर्वी क्षेत्र के लोगों का साफ तौर पर कहना है इस ब्रिज से इशाकचक और डिक्शन रोड जाने के लिए पहुंच पथ दी जाए. मैं इस बारे में सरकार से बात करूंगा चाहे इसके लिए बिहार राज्य और केंद्र स्तर पर क्यों ना बात करनी पड़े मैं करूंगा.

"बिना पहुंच पथ बने यह फ्लाईओवर ब्रिज नहीं बनने दूंगा, चाहे इसके लिए उग्र से उग्र आंदोलन क्यों ना करना पड़े. हमारी मांग है कि इस भोलानाथ पुल ओवर ब्रिज से पहुंच पथ जोड़ा जाए जिससे पूर्वी क्षेत्र वालों को आने-जाने में काफी सुविधा होगा. हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो यह प्रदर्शन और भी बृहद रूप में किया जाएगा. इसके लिए सड़क भी जाम करना पड़े तो करने को तैयार हूं."-प्रमोद कुमार सिंह, संयोजक भोलानाथ फ्लाईओवर

"यह फ्लाईओवर ब्रिज 137 करोड रुपए से बनाया जा रहा है. पूर्वी क्षेत्र के लोगों का साफ तौर पर कहना है इस ब्रिज से इशाकचक और डिक्शन रोड जाने के लिए पहुंच पथ दी जाए. मैं इस बारे में सरकार से बात करूंगा चाहे इसके लिए बिहार राज्य और केंद्र स्तर पर क्यों ना बात करनी पड़े मैं करूंगा."- पवन यादव, कहलगांव विधायक

पढ़ें-बोले सीएम नीतीश- 'बिल्डिंग हो या पुल, उसका मेंटेनेंस नियमित होना चाहिए, चाहे जितनी बहाली करना पड़े'

Last Updated : Nov 14, 2022, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details