बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: युवा जदयू ने तेजस्वी यादव के खिलाफ की नारेबाजी, माफी मांगने की मांग - तेजस्वी यादव के खिलाफ हंगामा

भागलपुर में युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन भी किया गया.

protest against tejaswi yadav
तेजस्वी यादव

By

Published : Nov 29, 2020, 1:38 PM IST

भागलपुर:स्टेशन चौक पर युवा जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया. जदयू कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सदन में गलत बयान बाजी को लेकर माफी मांगने की मांग की है.

तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी
जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पहले पूरे शहर में रैली निकाली. जिसके बाद स्टेशन चौक पर पहुंचकर नुक्कड़ सभा करने के बाद पुतला दहन किया.

नारेबाजी करते कार्यकर्ता

क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष
युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का जो विकास किया है, वह लोगों के बीच है. इसके बावजूद भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है. उसे सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री और जनता से माफी मांगना चाहिए. तेजस्वी यादव अमर्यादित भाषा बोल रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तो चार्जशीटेड हैं. उनका परिवार भी बहुत सारे प्रकरण में शामिल है. इसलिए उसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.

हत्या में शामिल होने का आरोप
बता दें बिहार विधानसभा के गठन होने के बाद पांच दिवसीय सत्र के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था और निजी टिप्पणी भी की थी. जिसके खिलाफ सत्ता पक्ष के नेता लगातार तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. इसी क्रम में भागलपुर में पुतला दहन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details