भागलपुरःजिले मेंसंविधान बचाओ देश बचाओ समिति के बैनर तले आगामी 21 जनवरी को सभी धर्म और समुदाय के लोग एनआरसी, एनपीआर और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इस दिन लोग इस कानून के खिलाफ मुंह पर पट्टी बांध हाथों में मांग लिखे हुए, तख्तियां लेकर जुलूस में शामिल होंगे.
संविधान बचाओ देश बचाओ समिति के खुर्शीद अनवर कासिम ने बताया कि जिलाधिकारी से मिलकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस दौरान मौलाना रेहमान साहब, डीएसडब्ल्यू योगेंद्र महतो, विलक्षण रविदास, मुफ्ती इलियास साहब, रिंकू यादव, जावेद अली, सारिक मंजूर, भोला खान, मेराज बबलू उर्फ मुस्तफा मौलाना सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संविधान बचाओ देश बचाओ
खुर्शीद अनवर कासिम ने बताया कि यह जो कानून है यह हिंदुस्तान के खिलाफ है. गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद में ऐलान किया है कि एनआरसी और एनपीआर पूरे देश में लागू करके रहेंगे. जबकि यह कानून काला कानून है, इसे वापस लेने के लिए हम लोग यह मौन जुलूस निकालेंगे. उन्होंने कहा कि इस देश की आजादी में हमारे पूर्वजों ने जिस तरह से कुर्बानी दी है और गंगा जमुनी तहजीब को बचाए रखने के लिए जो उन्होंने किया था. उसका यह वर्तमान कि केंद्र सरकार दमन कर रही है. इसलिए हम लोग मौन जुलूस निकालकर केंद्र को बताएंगे कि यह जो कानून लाया गया है, वह देश के खिलाफ है. इस कानून से कोई खुश नहीं है, इसलिए इसे वापस लेना होगा.
एनआरसी, एनपीआर और सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरुद्ध लगातार प्रदर्शन भागलपुर में हो रहे है. उसी क्रम में 21 जनवरी को भी मौन जुलूस निकाला जाएगा. इस जुलूस के लिए पूरे शहर में 2 केंद्र बनाए गए है. मुस्लिम हाई स्कूल और ईदगाह मैदान बरहपूरा से जुलूस 10 बजे दिन में निकलेगी और मुख्य मार्ग होते हुए लगभग 1 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचेगा, जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा जाएगा.