बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 'अग्निपथ' पर बवाल: नवगछिया में सड़कों पर उतरे युवा, पुलिस पर की पत्थरबाजी

बिहार में अग्निपथ योजना पर बवाल (Ruckus over Agneepath scheme in Bihar) मचा हुआ है. कई जिलों में युवाओं की भीड़ प्रदर्शन पर उतर आयी है. भागलपुर के नवगछिया में युवाओं ने सड़क पर टायर जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में अग्निपथ पर बवाल
बिहार में अग्निपथ पर बवाल

By

Published : Jun 15, 2022, 7:24 PM IST

भागलपुर(नवगछिया):केंद्र सरकार की 'अग्‍न‍िपथ योजना' (Agneepath scheme of central government) को लेकर बिहार में बवाल मच गया है. भागलपुर के नवगछिया में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं की भीड़ सड़क पर उतर आयी. जीरोमाइल में युवाओं ने अगजनी कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान हंगामे को शांत कराने आयी पुलिस पर युवाओं ने पथराव कर दिया. बाद में बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया.

ये भी पढ़ें-बिहार में 'अग्निपथ' पर बवाल, बक्सर में रेलवे ट्रैक पर उतरे युवा.. मुजफ्फरपुर में आगजनी

हंगामे की वजह से लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी :अग्निपथ योजना के विरोध में बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ जिरोमाइल चौराहे पर इकट्टा हुई और टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. जाम की वजह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. लोग जाम में फंसे रहे. प्रदर्शन के कारण घंटों तक जाम लगा रहा. बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से युवाओं को समझा-बुझा कर प्रदर्शन को खत्म कराया.

बिहार में 'अग्‍न‍िपथ योजना' को लेकर कहां-कहां हुआ बवाल : बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है. सुबह से कई जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन किया. कई जगहों पर उग्र भीड़ ने ट्रेन रोक दी. मुजफ्फरपुर में भी इस योजना को लेकर सड़कों पर हंगामे की सूचना मिली है. कई जगहों पर चक्का जाम भी किया गया. छात्र हाथों में लाठी डंडे लेकर सड़क पर उतर आए. बिहार के आरा में भी ट्रेनों को रोका गया और उसपर पथराव किया गया है. बक्सर में सेना बहाली के नए नियम को लेकर उग्र हुए बहाली के दौड़ लगाने वाले छात्रों ने दिल्ली, कोलकाता लाइफलाइन रेलवे ट्रैक बक्सर स्टेशन के मालगोदाम को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रेल सुरक्षा बल, रेल थाना, नगर थाना समेत बक्सर समेत रेल प्रबन्धक पहुंचे. जहां युवाओं को समझा-बुझाकर ट्रैक पर से जाम हटा गया और परिचालन शुरू कराया गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानःबता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार को बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया. केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.

ये है अग्निवीर बनने की योग्यता: बताया गया है कि अग्निपथ योजना के तहत, पुरुष और महिला (सेवा की जरूरत होने पर शामिल की जाएंगी) दोनों को अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा. 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के युवा इस सेवा में शामिल होने के लिए योग्य माने जाएं. वर्तमान में सेना के जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे. 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा (सैन्य बलों की नियम और शर्तों के अनुसार) अग्निवीर बन सकते हैं. अग्निपथ योजना के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा.

4 साल के लिए डिफेंस में सेवाः इस योजना के तहत 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. इस दौरान ही इन्हें 6 महीने की बेसिक ट्रेनिंग भी दी जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया है कि अग्निपथ योजना से निकले जवानों को बहुत सारे राज्यों, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, मंत्रालयों में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी. अग्निपथ योजना के लिए देश के ITI और अन्य शिक्षण संस्थानों से युवाओं को भर्ती किया जाएगा.

ऐसे किया जाएगा वेतन का भुगतानः भारत सरकार द्वारा जिस अग्निपथ योजना की शुरुवात की गई है. उसमें बहाली के प्रथम वर्ष में 21 हजार रुपये वेतन के रूप में भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक महीने भुगतान किया जाएगा. दूसरे वर्ष वेतन में वृद्धि कर 23 हजार 100 रुपये प्रत्येक महीने दिया जाएगा और तीसरे महीने 25 हजार 580 एवं चौथे वर्ष में 28 हजार रुपये वेतन के रूप में भुगतान करने के साथ ही उन युवाओं को रिटायर्ड कर दिया जाएगा. लेकिन इस योजना को लेकर बिहार में चारों तरफ हंगामा बरपा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details