बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आग लगने से 3 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान - Two children injured in fire

सोमवार सुबह भागलपुर के कहलगांव प्रखंड के कुर्मा गांव के एक घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. वहीं, जल रहे घर में मौजूद बच्चों और जानवरों को स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Mar 22, 2021, 5:04 PM IST

भागलपुर:सोमवार सुबह भागलपुर के कहलगांव प्रखंड के कुर्मा गांव के एक घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. अगलगी की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ ईक्टठा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

यह भी पढ़ें: भागलपुर : ऐतिहासिक विक्रमशिला खंडहर की सुरक्षा अब बीएमपी के हवाले

स्थानीय लोगों ने जल रहे घर से बच्चों और जानवरों को निकाला
दरअसल, मोहम्मद गजनी आलम के घर में चूल्हे की चिंगारी से कच्चे मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप ले लिया. घटना के वक्त घर में दो बच्चे मौजूद थे. वहीं, आग की उंची लपटों को उठता देख आस-पास के लोगों ने घर में मौजूद बच्चों और जानवरों को बचा लिया, लेकिन इस अगलगी में घर में रखा सामान और अनाज पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया.

'जलती हुई तीली और बीड़ी कई भी मत फेंके'
वहीं, जिले में बढ़ती अगलगी की घटना को देखते हुए डीएम सुब्रत सेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे जहां-तहां जलती हुई तीलियों और बीड़ी या सिगरेट न फेंके. इसके साथ ही उन्होंने दमकल कर्मियों को हमेशा तैयार रहने के निर्देश दिए.

बता दें कि अग्निशामक विभाग द्वारा इस मौसम में ग्रामीण क्षेत्र सहित दियारा इलाके में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिससे कि अगलगी की घटना पर रोक लगाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details