बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचके! सरकारी मनाही के बावजूद IMA डॉक्टरों ने किया सामूहिक कार्यक्रम - DM Pranav Kumar

कोरोना के लेकर बिहार सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. साथ ही साथ लोगों को कार्यक्रमों से दूर रहने को कहा गया है. बावजूद इसके भागलपुर में आईएमए की ओर से सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 15, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 7:57 PM IST

भागलपुर:कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रखा है. साथ ही साथ कई एडवाइजरी भी जारी किए गए हैं. भागलपुर में सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए रविवार को सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

दरअसल, भागलपुर जिला प्रशासन ने केंद्र और राज्य सरकार की एडवाइजरी के तहत पूरे जिले में किसी भी तरह के सामूहिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है. लेकिन, इसका असर डॉक्टरों पर नहीं दिखाई पड़ा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) की ओर से रविवार को कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां काफी संख्या में डॉक्टर्स और आम लोग पहुंचे. कार्यक्रम में खाने-पीने का भी प्रबंध था. इस दौरान ऐसा लग रहा है कि डॉक्टरों को कोरोना का भय नहीं है.

मॉस्क पहने नजर आए कर्मी

सवाल करने पर डॉक्टरों ने दी सफाई

पूरे मामले पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद डॉक्टरों से सवाल करने पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. डॉक्टरों ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर उन्होंने डीएम प्रणव कुमार को जानकारी दी है. वहीं, डॉक्टरों से जब लिखित आदेश की कॉपी मांगी गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. हालांकि, कार्यक्रम में इक्का-दुक्का डॉक्टर्स और कर्मचारी मॉस्क लगाए नजर आए.

Last Updated : Mar 15, 2020, 7:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details