भागलपुर: भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में सैकड़ों कैदी नवरात्र और रोजा रख रहे हैं. कोरोना महामारी से पूरे विश्व को मुक्ति दिलाने के लिए आराधना कर रहे हैं. जिसमें महिला कैदी भी शामिल हैं. यहीं नहीं, शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में कैदी जियाउद्दीन ने तो मजहब की दीवार को तोड़कर नवरात्र का व्रत रखा है. पूरे विधि विधान के साथ मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में कैदी हैं, जो अपने-अपने मजहब के अनुसार नवरात्र और रोजा रख रहे हैं. सभी कैदी कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आराधना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- हनुमान मंदिर में बिना श्रद्धालुओं के हो रही है पूजा, भक्त कर रहे हैं ऑनलाइन दर्शन
अलग चूल्हे की है व्यवस्था
इसको लेकर जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर दी है. रोजा और नवरात्र को देखते हुए अलग-अलग चूल्हे की व्यवस्था की गई है. बाहर से किसी भी सामान को जेल का अंदर लाना मना है. इसलिए जेल प्रशासन द्वारा अंदर ही विशेष तैयारी की गई है. साथ ही कोरोना को देखते हुए सभी एसओपी का भी पालन कराया जा रहा है. जेल के अंदर सामूहिक नमाज अदा नहीं करने दिया जा रहा है. इसके अलावा एक वार्ड में ज्यादा संख्या होने पर कैदी को दूसरे वार्ड में भेज दिया जा रहा है.
132 पुरुष कैदी रख रहे हैं रोजा
बता दें कि शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में 132 पुरुष कैदी रोजा रख रहे हैं. जिसमें 21 महिला कैदी भी शामिल हैं. वहीं हिंदू धर्म के मानने वाले 23 पुरुष और 2 महिला हैं. जबकि एक मुस्लिम कैदी नवरात्र का व्रत रख रहे हैं. जबकि विशेष केंद्रीय कारा में 120 कैदी रोजा और 8 कैदी नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं.