बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः कोरोना से छुटकारा पाने के लिए कैदी रख रहे हैं रोजा और नवरात्र का व्रत - Bhagalpur news

एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से परेशान है. भारत इसकी रोकथाम के लिए प्रयासरत है. बिहार का स्वास्थ्य विभाग भी अपने स्तर से कोशिशें कर रहा है. ऐसे में भागलपुर जेल में बंद कैदी रोजा और नवरात्र का व्रत रख कोरोना महामारी से छुटकारा पाने को लेकर मन्नतें मांग कर रहे हैं.

भागलपुर जेल
भागलपुर जेल

By

Published : Apr 21, 2021, 12:34 PM IST

भागलपुर: भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में सैकड़ों कैदी नवरात्र और रोजा रख रहे हैं. कोरोना महामारी से पूरे विश्व को मुक्ति दिलाने के लिए आराधना कर रहे हैं. जिसमें महिला कैदी भी शामिल हैं. यहीं नहीं, शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में कैदी जियाउद्दीन ने तो मजहब की दीवार को तोड़कर नवरात्र का व्रत रखा है. पूरे विधि विधान के साथ मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में कैदी हैं, जो अपने-अपने मजहब के अनुसार नवरात्र और रोजा रख रहे हैं. सभी कैदी कोरोना महामारी से बचाव को लेकर आराधना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हनुमान मंदिर में बिना श्रद्धालुओं के हो रही है पूजा, भक्त कर रहे हैं ऑनलाइन दर्शन

अलग चूल्हे की है व्यवस्था
इसको लेकर जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर दी है. रोजा और नवरात्र को देखते हुए अलग-अलग चूल्हे की व्यवस्था की गई है. बाहर से किसी भी सामान को जेल का अंदर लाना मना है. इसलिए जेल प्रशासन द्वारा अंदर ही विशेष तैयारी की गई है. साथ ही कोरोना को देखते हुए सभी एसओपी का भी पालन कराया जा रहा है. जेल के अंदर सामूहिक नमाज अदा नहीं करने दिया जा रहा है. इसके अलावा एक वार्ड में ज्यादा संख्या होने पर कैदी को दूसरे वार्ड में भेज दिया जा रहा है.

मंदिर

132 पुरुष कैदी रख रहे हैं रोजा
बता दें कि शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में 132 पुरुष कैदी रोजा रख रहे हैं. जिसमें 21 महिला कैदी भी शामिल हैं. वहीं हिंदू धर्म के मानने वाले 23 पुरुष और 2 महिला हैं. जबकि एक मुस्लिम कैदी नवरात्र का व्रत रख रहे हैं. जबकि विशेष केंद्रीय कारा में 120 कैदी रोजा और 8 कैदी नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं.

मस्जिद

'जेल में कैदी रोजा और नवरात्र रख रहे हैं. सभी कैदी की व्यवस्था धर्म और विधि-विधान के अनुसार की गई है. साथ ही कोरोना के सभी गाइडलाइन का अनुपालन करवाया जा रहा है. जेल में एक मुस्लिम कैदी जियाउद्दीन ने नवरात्र व्रत रखा है. उन्हें सारी व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा दी गई है. बेऊर जेल से लाए गए कैदी कुणाल सिंह भी रोजा रख रहे हैं. जियाउल और कुणाल अपने-अपने अनुसार नियम का पालन कर रहे हैं. जबकि जेल प्रशासन उसका सहयोग करते हैं.'-संजय चौधरी, अधीक्षक, शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा

'जेल में कैदी नवरात्र और रोजा रख रहे हैं. सारी गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन करवाया जा रहा है. कैदियों को सारी व्यवस्था दी गई है. पूजा और रोजा में किसी तरह का व्यवधान ना हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है.'-मनोज कुमार, अधीक्षक, विशेष केंद्रीय कारा

देखें पूरी रिपोर्ट

आहार और पूजा का रखा गया है ख्याल
जेल प्रशासन ने रोजेदार कैदियों के लिए पवित्र कुरान और नवरात्र करने वाले के लिए मां दुर्गा की आराधना, आरती और दुर्गा सप्तशती ग्रंथ उपलब्ध कराया है. रोजेदार को विशेष आहार पिन खजूर, फल, चूड़ा-मूरही, बेसन पकौड़ा, कचरी के लिए दाल आदि की व्यवस्था की है. कैदियों के आहार तालिका में हुए बचत के पैसे से ही इसे उपलब्ध कराया गया है. नवरात्र रख रहे कैदियों के लिए दूध, फल और पूजा सामग्री की व्यवस्था भी की गई है.

यह भी पढ़ें- कैमूर: कोरोना की जद में चैत्र नवरात्र, मां चंडे़श्वरी धाम में नहीं लगेगा मेला

ABOUT THE AUTHOR

...view details