भागलपुर:विशेष केंद्रीय कारा में बंद उम्र कैद की सजा पाए 25 वर्षीय कैदी नीरज कुमार ठाकुर की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. मंगलवार शाम कैदी नीरज ठाकुर की एकाएक हालत बिगड़ गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया. वहीं इलाज के क्रम में देर रात मौत हो गई.
भागलपुर: उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत, जेल प्रशासन पर अमानवीय व्यवहार का आरोप - इलाज के दौरान कैदी की मौत
केंद्रीय कारा में बंद उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. वहीं इस मामले को लेकर परिजनों ने जेल प्रशासन पर मानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
हत्याकांड मामले में मिली थी उम्र कैद की सजा
उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछहा गांव का रहने वाला था. आरोपी त्रिवेणी ठाकुर का बेटा था, जो हत्या के मामले में 6 वर्षों से जेल में बंद था. नीरज ठाकुर 2015 में गांव में ही जातिवाद को लेकर हुए विवाद में एक पड़ोसी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में बेगूसराय कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी. नीरज ठाकुर को बेगूसराय जेल से भागलपुर में प्रशासनिक कार्रवाई के बाद ट्रांसफर कर दिया गया था. मृतक कैदी का एक 5 साल का बेटा भी है.
अमानवीय व्यवहार का लगाया आरोप
मृतक कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अमानवीय व्यवहार के कारण नीरज ठाकुर की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि नीरज ठाकुर की हालत खराब होने के बावजूद भी उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया.