बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को करेंगे जनसभा को संबोधित - पीएम के भाषण

चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री 23 अक्टूबर को भागलपुर पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी भागलपुर से पहले सासाराम और गया में सभा को संबोधित करेंगे.

Bhagalpur
Bhagalpur

By

Published : Oct 21, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 2:31 PM IST

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को सभा को संबोधित करने भागलपुर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी पहले चरण और दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगे.

23 अक्टूबर को पहुंचेंगे पीएम

बता दें कि प्रधानमंत्री 23 तारीख को पहली बार कोरोना काल में सभा को संबोधित करने के लिए बिहार पहुंच रहे हैं. भागलपुर से पहले वे सासाराम, गया में संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर बाद भागलपुर पहुंचेंगे. भागलपुर में सहरसा, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, बांका, खगड़िया, मुंगेर और जमुई जिले के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

पीएम के भाषण को लेकर लोग उत्साहित
प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर भी लोगों में उत्साह है. लोगों में इस बात की चर्चा है कि पीएम मोदी लोजपा और जेडीयू के बीच जारी बयानबाजी पर कुछ बोलते हैं या नहीं. सभा के दौरान आसपास के 20 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री का लाइव भाषण सुनाया जाएगा. मंच पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

2015 का चुनावी समीकरण
विधानसभा 2015 के चुनाव में जेडीयू, कांग्रेस सहित वामदल एक मजबूत महागठबंधन बना था. बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बने. लेकिन कुछ दिन बाद ही तेजस्वी यादव के असहज बयानबाजी के कारण नीतीश कुमार ने अपना पाला बदलकर भाजपा के साथ एनडीए गठबंधन में शामिल होकर सरकार बनाई जो अब तक चल रही है. भागलपुर में जेडीयू ने 2015 के चुनाव में सुल्तानगंज, नाथनगर और गोपालपुर में जीत हासिल की थी. वहीं जबकि राजद ने पीरपैंती और बिहपुर में जीत हासिल की और कांग्रेस ने भागलपुर और कहलगांव में जीत हासिल की थी. इस बार क्या समीकरण रहेगा प्रधानमंत्री के भाषण के बाद यह तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा.

Last Updated : Nov 13, 2020, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details