भागलपुर:बिहार के भागलपुर के एनटीपीसी कहलगांव की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन (Press Conference Organized By NTPC Kahalgaon In Bhagalpur) किया गया. जिसमें एनटीपीसी कहलगांव के मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा समेत कई अन्य अधिकारी शामिल हुए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीजीएम अरिंदम सिन्हा ने पत्रकारों को संबोधन करते हुए एनटीपीसी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में एनटीपीसी के द्वारा आम लोगों की काफी मदद की गयी है. 11 गांव को एनटीपीसी ने गोद लिया है जिसके विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है. विद्युत उत्पादन के साथ-साथ इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति भी हमारा प्रयास नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत निरंतर जारी है.
यह भी पढ़ें -रामसूरत राय का दावा- 110 फीसदी गारंटी लेता हूं, कांटी थर्मल प्लांट की कोई यूनिट बंद नहीं होगी
विद्यालयों में शौचालय का निर्माण: सीजीएम अरिंदम सिन्हा ने बताया कि एनटीपीसी कहलगांव ने बिजली मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार, 2015-16 में स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत बिहार-झारखंड के चार जिलों में लगभग 1200 विद्यालयों में 2500 शौचालयों का सर्वेक्षण पूर्ण किया गया है. जिसके बाद इन सभी शौचालयों के वस्तुस्तिथी देखते हुए सीएसआर के अंतर्गत उनका मरम्मत या नए शौचलाय का कार्य शुरू कर दिया है. इन सभी विद्यालयों के शौचालयों के लिए पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
परियोजनाओं से छात्रों को मिल रहा लाभ: एनटीपीसी में मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा ने बताया कि चेतना व एनटीपीसी सीएसआर के संयुक्त प्रयास से परियोजना जीर्णोद्धार द्वारा अभी तक 500 से अधिक डेस्क बेंच्स परियोजना प्रभावित ग्रामों के सरकारी विद्यालयों में बांटे गए हैं. इस परियोजना के द्वारा लगभग 1500 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. चेतना व एनटीपीसी कहलगांव सीएसआर के संयुक्त प्रयास से ठंड से बचाव हेतु ग्रामीण विद्यार्थियों मे लगभग 500 उनी कपड़े वितरित किए गए. सरकारी विद्यालय में शिक्षा का स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से 7 सरकारी विद्यालयों में 14 स्मार्ट इंटरएक्टिव पैनल लगाए गए है. इससे 3000 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.