भागलपुर: नाथनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां चुनाव के प्रचार-प्रसार में जोर शोर से जुटी हुई हैं. इसी क्रम में हम के प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में चुनाव प्रचार करने वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भागलपुर पहुंचे. मुकेश सहनी ने चुनाव प्रचार के बाद कहा कि उपचुनाव में हमारा मुकाबला एनडीए गठबंधन से है.
मुकेश सहनी ने कहा कि हम जनता के बीच नीतीश कुमार के कार्यकाल को लेकर जाएंगे. उन्हें बताएंगे कि नितीश कुमार पिछले 15 सालों से बिहार में शासन कर रहे हैं लेकिन विकास के नाम पर उन्होंने कुछ भी नहीं किया. नीतीश कुमार सिर्फ विकास के नाम का चोला पहनकर चल रहे हैं. विकास से उन्हें कोई मतलब नहीं है.
चुनाव प्रचार करने वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भागलपुर पहुंचे युवा वर्ग को गुमराह कर रहे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि उन्हें विकास की परिभाषा भी नहीं पता है. सिर्फ उन्हें कुर्सी की परिभाषा मालूम है. वो सिर्फ कुर्सी से चिपक कर रहना चाहते और कुर्सी पर बैठकर बिहार की जनता को खासकर युवा वर्ग को गुमराह कर रहे हैं. उन्हें गलत राह पर धकेल रहे हैं.
भागलपुर में वीआईपी की प्रेस कांफ्रेस आयोजित की गई 2020 में जनता को नया विकल्प देंगे- मुकेश सहनी
उन्होंने महागठबंधन के बारे में बोलते हुए कहा कि बिहार में संकल्पित है कि 2020 में जनता को नया विकल्प दें जिससे कि लोगों को रोजगार मिल सके. किसानों को सही मुआवजा मिले. इसके लिये हमलोग महागठबंधन के तहत आगामी 2020 में मजबूती से चुनाव लड़ेगें.
बयान देते वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी जीतन राम मांझी की तारीफ
मुकेश सहनी ने जीतन राम मांझी को बारे में बोलते हुए कहा कि अति पिछड़ा समाज के लोगों को राजनीतिक में लाकर मांझी जी ने लोगों के बीच अच्छा संदेश दिया है. वर्षों से अति पिछड़ा समाज राजनीतिक से दूर रहा था. मांझी जी ने अति पिछड़ा समाज से आने वाले अजय कुमार राय को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है जिसे लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है.