बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'AES को लेकर 100 बेड का ICU बनकर तैयार, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा' - अश्विनी चौबे

मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मुजफ्फरपुर में 100 बेड का आईसीयू बनकर तैयार हो गया है. लगभग 2 महीने बाद इसे चालू किया जाएगा.

अश्विनी चौबे

By

Published : Oct 8, 2019, 10:28 AM IST

भागलपुर: जिले में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने पीसी की. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि भागलपुर में बन रहे केंद्रीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा. 2021 में मरीजों की सेवा के लिए ये उपलब्ध होगा.

मंत्री ने कहा कि बिहार में कुल 8 जगहों पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बन रहे हैं. वहीं चमकी को लेकर उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में बायोलॉजिकल लैबोरेट्री चालू कर दिया गया है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में रिसर्च सेंटर भी शुरू किया जाएगा जिस पर अभी काम चल रहा है. जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा.

बयान देते केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे

चमकी के रोकथाम में केंद्र ने राज्य सरकार की मदद की थी
अश्विनी चौबे ने कहा कि बीते जुलाई और अगस्त महीने में एईएस बीमारी के रोकथाम को लेकर जो प्रोटोकॉल था, उसके तहत बिहार सरकार को केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी किया था. उस समय युद्ध स्तर पर काम किया गया था. मंत्री ने बताया कि वो खुद भी वहां कैंप किये थे. उस समय जो आवश्यकता बिहार सरकार को थी वह उपलब्ध कराया गया था.

मुजफ्फरपुर में 100 बेड का आईसीयू बनकर तैयार
बता दें कि मुजफ्फरपुर में जुलाई और अगस्त महीने में चमकी बीमारी के कारण 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी. उस समय अस्पतालों में बेड की कमी थी जिसे लेकर केंद्र सरकार ने एक सौ बेड का आईसीयू बनाने का निर्णय लिया था. वह लगभग बनकर तैयार हो गया है. 2 महीने में उसे चालू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details