बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: मानव श्रृंखला में 12 लाख लोग होंगे शामिल, 360 किलोमीटर लंबी बनेगी श्रृंखला

आज रविवार होने के बावजूद मानव श्रृंखला को लेकर सभी स्कूल खुले रहेंगे. मानव श्रृंखला का निर्माण दोपहर 11:30 से 12:00 बजे तक किया जाएगा. विक्रमशिला पुल पर भी मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा.

bhojpur
dm

By

Published : Jan 19, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 9:13 AM IST

भागलपुर:जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर विशेष जानकारी दी.

जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि जिले में मानव श्रृंखला में करीब 12 लाख छात्र-छात्राएं और आम लोग शामिल होंगे. जिले में 360 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने खास तैयारी की है. इस दौरान एक सौ मीटर पर एक रीडर, एक किलोमीटर पर सेक्टर पदाधिकारी और 5 किलोमीटर पर जोनल पदाधिकारी तैनात रहेंगे.

जानकारी देते डीएम

विक्रमशिला पुल पर बनेगी मानव श्रृंखला
आज रविवार होने के बावजूद मानव श्रृंखला को लेकर सभी स्कूल खुले रहेंगे. मानव श्रृंखला का निर्माण दोपहर 11:30 से 12:00 बजे तक किया जाएगा. बता दें कि विक्रमशिला पुल पर भी मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाएगा, ताकि नवगछिया और भागलपुर की कनेक्टिविटी बनी रहे. विक्रमशिला पुल को 2-3 जोन में बांटा गया है. वहां पर भी डीएम ने लोगों से मानव श्रृंखला निर्माण की अपील की है.

ग्रामीण सड़कों पर भी बनेगी श्रृंखला
जिलाधिकारी ने कहा कि एनएच पर 179 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. आज मानव श्रृंखला को लेकर सभी वाहनों के परिचालन और बिजली आपूर्ति बंद किये जाएंगे. 90 किलोमीटर राजमार्ग और 91 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों पर मानव श्रृंखला बनाया जाएगा. इसको लेकर प्रखंड के पदाधिकारियों की ओर से गांवों में जाकर भी लोगों को जागरूक किया गया है.

यह भी पढ़ें-'मानव श्रृंखला के लिए 15 हेलिकॉप्टर, पटना के जलजमाव में ये कहां थे नीतीश बाबू?'

Last Updated : Jan 19, 2020, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details