बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में बढ़ी चुनावी सरगर्मीः अर्धसैनिक बलों की 32 कंपनियां रखेंगी पैनी नजर - \bihar police'

संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी को लेकर पूरे जिले में 21 स्थैतिक निगरानी दल बनाए गए हैं. भागलपुर के हर एक विधानसभा मैं 3 स्थैतिक निगरानी दल को तैनात किया जाएगा.

भागलपुर

By

Published : Mar 16, 2019, 11:34 AM IST

भागलपुरः चुनाव की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इस दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारियों की सरगर्मी भी तेज हो गई है. चुनाव की घोषणा होने के साथ ही भागलपुर में सभी राजनीतिक दलों के राजनेताओं के पोस्टर्स बैनर्स और होर्डिंग को पूरे शहर से एसडीएम की मौजूदगी में उतार लिया गया है.

भागलपुर में लोकसभा चुनाव 18 अप्रैल को होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न कराने को लेकर पूरे लोकसभा क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों की 32 कंपनियों को तैनात किया जाएगा. साथ ही भागलपुर पुलिस के जवान और होमगार्ड को भी चुनाव के सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया जाएगा.

1950 डायल करने पर दर्ज होगी शिकायत
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा है निर्वाचन कार्यालय में डीटीसी का गठन किया गया है. जिसके तहत हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में शिकायत दर्ज कर सकता है. शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

चुनावों के मध्यनजर मुस्तैद भागलपुर पुलिस

स्थैतिक निगरानी दलों के साथ उड़न दस्ता दल भी रखेगा नजर
प्रशासन ने चुनावों के मध्यनजर कई निर्देश जारी किए हैं. संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी को लेकर पूरे जिले में 21 स्थैतिक निगरानी दल बनाए गए हैं. भागलपुर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले हर एक विधानसभा मैं 3 स्थैतिक निगरानी दल को तैनात किया जाएगा. इनके साथ ही 721 उड़न दस्ता दल पैनी नजर रखेंगे.

इस बार लोकसभा चुनाव में भागलपुर के कुल मतदाताओं की संख्या 1823036 है जो 1777 बूथों पर अपना मतदान करेंगे. भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने कहा है हर बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. शांति भंग करने वालों की पहचान की जा रही है, उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी. पूरे जिले में 50 प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं, जहां पर आने जाने वाले व्यक्ति की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details