भागलपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही 16 जनवरी से वैक्सीनेशन लगाने का अभियान शुरू हो जाएगा. इसके साथ भागलपुर समेत पूरे देश में कोरोना के खात्मे का अभियान भी शुरू होगा. इसको लेकर भागलपुर में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले के 10 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. टीकाकरण सेंटर में अधिकारियों की सूची बनाई गई है. सुरक्षा कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. वैक्सीनेशन के पूर्व तैयारी की समीक्षा को लेकर हाई लेवल की मीटिंग जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय में की.
'चर्चा के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. वैक्सीन जिस भी स्वास्थ्य कर्मी को लगाया जाना है. उसके आइडेंटी को चेक किया जाएगा. 1 दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा. शनिवार से यह अभियान शुरू हो जाएगा. '- सुब्रत कुमार सेन, डीएम
पढ़ें:राजगीर पर मेहरबान CM नीतीश, गंगा उद्धव योजना के तहत इन 3 शहरों पर मिलेगा पेयजल