बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी-DM

भागलपुर में आज से वैक्सीनेशन लगाने का अभियान शुरू हो जाएगा. जिले के 10 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. टीकाकरण सेंटर में अधिकारियों की सूची बनाई गई है. सुरक्षा कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. जिसको लेकर डीएम ने समीक्षा बैठक की.

DM
सुब्रत सेन

By

Published : Jan 16, 2021, 7:38 AM IST

भागलपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही 16 जनवरी से वैक्सीनेशन लगाने का अभियान शुरू हो जाएगा. इसके साथ भागलपुर समेत पूरे देश में कोरोना के खात्मे का अभियान भी शुरू होगा. इसको लेकर भागलपुर में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले के 10 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा. टीकाकरण सेंटर में अधिकारियों की सूची बनाई गई है. सुरक्षा कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. वैक्सीनेशन के पूर्व तैयारी की समीक्षा को लेकर हाई लेवल की मीटिंग जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय में की.

'चर्चा के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. वैक्सीन जिस भी स्वास्थ्य कर्मी को लगाया जाना है. उसके आइडेंटी को चेक किया जाएगा. 1 दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा. शनिवार से यह अभियान शुरू हो जाएगा. '- सुब्रत कुमार सेन, डीएम

कोरोना वैक्सीन को लेकर डीएम की समीक्षा बैठक

पढ़ें:राजगीर पर मेहरबान CM नीतीश, गंगा उद्धव योजना के तहत इन 3 शहरों पर मिलेगा पेयजल

वैक्सीनेशन करते समय करेंगे प्रोटोकॉल का पालन
उन्होंन कहा कि सेंटर पर कोविड-19 भी प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा. इसके लिए तीन कमरे भी सुरक्षित किए गए हैं. टीका लेने के बाद सत्यापित करना है. 30 मिनट तक लाभार्थी का अवलोकन भी स्वास्थ्य कर्मी करेंगे. उन्होंने कहा कि पहला टीका लगाने के बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा. तब तक शारीरिक दूरी और मास्क का पालन करना टीका लेने वाले व्यक्ति के लिए अनिवार्य है.

पढ़ें:बिहार में कोरोना टीकाकरण की तैयार पूरी, 'रामबाबू' को लगेगा पहला टीका

वैक्सीनेशन करने के बाद लोग बरतें सावधानी
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि टीका लगाने के बाद भी लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी. उसे 28 दिनों तक शारीरिक दूरी का पालन करना है और मास्क लगाना है. क्योंकि टीका लगाने के बाद बॉडी डेवलप करने में कम से कम 15 दिन का वक्त लगता है, इसलिए इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details