भागलपुर:प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. आगामी 28 अक्टूबर को निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान को संपन्न कराने की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि भागलपुर जिले की दो सीटें कहलगांव और सुल्तानगंज में 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
जिला प्रशासन की ओर से संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. इसके अतिरिक्त जिले के हर एंट्री प्वाइंट को सील कर दिया जाएगा. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने 36,324 ऐसे मतदाताओं को चिन्हित किया है, जिन्हें दबंग डरा-धमका कर प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे मतदाता को बिना किसी दबाव या भयमुक्त निष्पक्ष मतदान करने के लिए कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है.
मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था
सभी मतदान केंद्र पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाएगा. मतदान केंद्र पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर और ग्लव्स की व्यवस्था रहेगी. संक्रमित मरीज को शाम 5 बजे से लेकर 6 बजे के बीच में विशेष तौर पर कोविड-19 नियमों का अनुपालन कराते हुए मतदान कराया जाएगा. पहली बार 10% मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी.