भागलपुर:विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना महामारी का असर विश्व में सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाले श्रावणी मेले पर भी दिखेगा. सुल्तानगंज में कांवरियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए जल भरवाया जाएगा.
भागलपुरः श्रावणी मेले की तैयारी शुरू, DM ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भरवाया जाएगा जल
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी शुरू हो गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कावरियों को सुल्तानगंज के गंगा घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए जल भरवाया जाएगा.
झारखंड के अधिकारियों से हो रही है बात- डीएम
श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि झारखंड के अधिकारियों से बात की जा रही. वहां के अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठा कर तैयारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि बाबा धाम में एक दिन में कितने कांवरियों को दर्शन करवाया जाएगा, उसी हिसाब से यहां कांवरियों को समाजिक दूरी का पालन कराते हुए जल भरवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेले को लेकर टेंडर निकाल दिया गया है. काम शुरू किया जा रहा है.
102 किमी की पैदल यात्रा
बता दें कि कि सावन महीने में सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट से गंगा जल भर कर कांवरिया बाबा धाम देवघर के लिए प्रस्थान करते हैं. इस दौरान लाखों कांवरिया सुल्तानगंज के गंगा घाट पर जल भरने के लिए पहुंचते हैं. कावड़िया यहां से जल भर कर पैदल ही 102 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं और बाबा बैजनाथ पर जल चढ़ाते हैं.