भागलपुर:नगर विकास आवास विभाग के निर्देश पर पंचायत और नगर पंचायत को अपग्रेड करने की पहल तेज हो गई है. इसको लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार की शाम बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि भागलपुर के चार पंचायत को नगर निकाय में शामिल करने जबकि एक नगर पंचायत को नगर परिषद में उत्क्रमित करने को लेकर नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा जाए.
पंचायत की आबादी में 40 फीसदी की बढ़ोतरी
जनगणना 2011 की तुलना में चयनित पंचायत और नगर पंचायत की आबादी में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ऐसी स्थिति में सभी को नगर निकाय में शामिल करने की संभावना बन गई है. प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि वहां आय के स्रोत हैं. बता दें कि नगर विकास विभाग ने जिले से 12 हजार से अधिक आबादी वाले पंचायतों की सूची मांगी थी, जिसके आधार पर नगर निकाय में पंचायत को उत्क्रमित किया जाना है.
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
डीएम ने कहा कि जिले से चार पंचायत अकबरनगर, हबीबपुर, सबौर और पीरपैंती मुख्यालय को नगर निकाय बनाने और एक नवगछिया नगर पंचायत को नगर परिषद के रुप में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है. पांचो क्षेत्र जो नगर निकाय बनने की क्षमता रखते हैं, उस पर सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है. इसके बाद उसका प्रपोजल बनाकर नगर विकास विभाग को भेजा जा रहा है. नगर विकास विभाग के सभी शर्तों को पांचो क्षेत्र पूरा करने पर विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद उसे नगर निकाय के रुप में उत्क्रमित कर दिया जाएगा.
नगर परिषद बनाने की तैयारी
नवगछिया को नगर पंचायत से नगर परिषद बनाने की तैयारी चल रही है. नगर परिषद के लिए कम से कम 40 हजार की आबादी होना अनिवार्य है. जिसकी अहर्ता को नवगछिया नगर पंचायत पूरा कर रही है. 2011 की जनगणना के अनुसार 49 हजार आबादी है. फिलहाल नवगछिया की आबादी 65 हजार के करीब है अभी यहां 23 वार्ड हैं. वहीं, 18 साल पहले इसे नगर पंचायत का दर्जा मिला था. नगर पंचायत के गठन से पहले नवगछिया बाजार अधिसूचित क्षेत्र में शामिल है. नवगछिया नगर परिषद में पकरा, तेतरी और अरनाचक पंचायत को जोड़ा जाएगा. इसके बाद आठ से 10 वार्ड बढ़ जाएंगे और इसके साथ ही शहर में ऐसे मोहल्ले जहां हाल के दिनों में अत्यधिक संख्या में ग्रामीणों ने घर बनाया है और रहने लगे हैं ऐसे क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा.