बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर जिला प्रशासन ने महापर्व छठ को लेकर कसी कमर, घाटों पर की जा रही बैरिकेडिंग - छठ पूजा की तैयारी

बिहार में महापर्व छठ पूजा की तैयारियां चल रही है. भागलपुर में भी जिला प्रशासन ने घाटों में बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया है. साथ ही काली पूजा को ध्यान में रखते हुए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Chhath Puja In Bhagalpur
Chhath Puja In Bhagalpur

By

Published : Oct 30, 2021, 1:48 PM IST

भागलपुर:लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja In Bhagalpur) को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने घाट (Chhath Ghat Bhagalpur) की सफाई को लेकर नगर निगम (Bhagalpur Municipal Corporation) ,नगर परिषद और नगर पंचायत को साफ-सफाई और छठ पर्व को लेकर सारी तैयारी समय रहते पूरा करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें- छठ घाट निर्माण प्रक्रिया में आई तेजी, गंगा का जलस्तर कम होते ही युद्धस्तर पर PMC कर रहा तैयारी

निर्देश मिलने के बाद कहलगांव अनुमंडल प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इस बार कहलगांव अनुमंडल में पड़ने वाले सभी गंगा घाट के किनारे बांस से बैरिकेडिंग की जाएगी. इसके अलावा किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया जाएगा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें-छठ घाट की सफाई में जुटीं महिलाओं से मारपीट, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

कहलगांव एसडीओ साफ सफाई व्यवस्था की खुद मॉनिटरिंग भी करेंगे. घाटों पर सफाई व अन्य तैयारी में कोई भी कमी ना रहे, इसके लिए एसडीओ ने कहलगांव नगर पंचायत को निर्देश दे दिया है. वहीं काली पूजा को लेकर भी शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी.

कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काली पूजा का आयोजन होता है. शांतिपूर्ण काली पूजा संपन्न कराने को लेकर भी संबंधित सभी थाना को थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें- दीपावली और छठ पर्व पर कमाई की आस, दो साल से भुखमरी की कगार पहुंचे कुम्हार

कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत ने बताया कि कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में गंगा का बहुत बड़ा इलाका है. इसको ध्यान में रखते हुए सबसे पहले गंगा किनारे जहां पर छठ पूजा का आयोजन होता है, वहां बांस से बैरिकेडिंग की जाएगी. जिससे कि अधिक पानी में लोग स्नान नहीं करें.

"सुरक्षा को ध्यान में रखकर गोताखोरों को लगाया जाएगा और एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया जाएगा. इसके अलावा सभी सहायक नदी और तालाब में भी बैरिकेडिंग की जाएगी. काली पूजा भी बड़े पैमाने पर कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में आयोजित होता है. शांतिपूर्ण काली पूजा संपन्न कराने के लिए थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. विसर्जन का समय और रूट तय किया जाएगा."- मधुकांत, अनुमंडल पदाधिकारी, कहलगांव

यह भी पढ़ें- छठ पर्व को लेकर CM नीतीश ने कई गंगा घाटों का किया निरीक्षण

कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में पड़ने वाले सभी नदी ,तालाब और घाटों पर साफ-सफाई व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. खतरनाक घाट को बैरिकेडिंग कर नोटिस चिपकाया जाएगा, ताकि कोई भी श्रद्धालु उस बैरिकेडिंग से आगे ना जाए. इसके अलावा उस दिन भारी वाहनों के भी परिचालन पर रोक रहेगी.

बता दें कि कहलगांव के बटेश्वर स्थान और सीढ़ी घाट पर छठ पूजा के दिन भारी भीड़ उमड़ती है. इसके अलावा गंगा स्नान करने के लिए भी झारखंड से हजारों लोग यहां पहुंचते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने व्यवस्था करने का निर्देश नगर पंचायत को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details