भागलपुर नगर निगम चुनाव को लेकर अधिकारियों का बयान भागलपुर:भागलपुर नगर निगम में कल मतदान होना है. चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी (Preparation Of Bhagalpur Municipal Election ) कर ली गई है. भागलपुर नगर निगम में कल मतदान होना है 27% मुस्लिम बहुलता वाले वोटरों के बीच मेयर और उप मेयर का चयन दिलचस्प होने वाला है. नगर निगम भागलपुर में कुल वोटर 337321 हैं. जबकि मेयर पद के लिए 9 प्रत्याशी डिप्टी मेयर के लिए 10 प्रत्याशी और पार्षद के लिए कुल 212 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी बाबत आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम, एसडीओ धनंजय कुमार ने मतदान कर्मियों को कई निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 28 दिसंबर को होगा मतदान
दिशानिर्देश के तहत करना है कार्य:सबौर कृषि विश्वविद्यालय (Sabour Agricultural University) के डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में कई बातों का दिशानिर्देश देते जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि भागलपुर नगर निगम के तहत मेयर उप मेयर पार्षद के शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी कर्मी और अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है. उसे हम लोगों को ढंग से पूरा करना पड़ेगा. जिससे शांतिपूर्ण मतदान हो पाए. वहीं उन्होंने कहा कि यह गांव का मतदान है. इसमें विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि आयोग के जो भी दिशानिर्देश हैं. उसी के तहत कार्य करना है.
''हर बूथ पर संवेदनशीलता बनाए रखनी है. डीजीपी का कहना है कि अगर कार्य के दौरान अनजाने में कोई गलती हो जाए तो कोई बात नहीं लेकिन आपके ईमानदारी में कोई उंगली ना उठा सके. खाने पीने का सामान अपना रखना है किसी का लेकर नहीं खाना है. ईवीएम ले जाते समय कहीं भी रुकना नहीं है ना ही किसी के घर जाना है. इन सभी बातों का ध्यान रखना है. हर बूथों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा.'' :- बाबूराम, वरीय पुलिस अधीक्षक