बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: JDU नेता के गर्भवती बेटी की गोली मारकर हत्या - pregnant woman shot dead

भागलपुर (Bhagalpur) में इनदिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर में महिला की हत्या
भागलपुर में महिला की हत्या

By

Published : Jul 20, 2021, 12:36 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 7:16 AM IST

भागलपुर:जिले में आपराधिक वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को जिले के बबरगंज थाना (Babarganj Police Station) क्षेत्र के हुसैनाबाद के मोगलपुरा मोहल्ले में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर एक गर्भवती महिला की हत्या (Murder) कर मौके से फरार हो गए..

ये भी पढ़ें:दिनदहाड़े गोली मारकर दो सगे भाई की हत्या, होटल चलाने को लेकर हुआ था विवाद

मृतका के पिता भागलपुर नगर जदयू के महासचिव हैं. मृतका मोगलपुरा के मोहम्मद छोटू की पत्नी हैं. घटना के बारे में मृतका के पिता और जदयू के नगर महासचिव मोहम्मद आरिफ ने बताया कि फेकू मियां का पुत्र इम्तियाज अपराधिक घटनाओं में शामिल होने के कारण इन दिनों जेल में बंद है.

इम्तियाज के जेल में बंद होने का कारण इम्तियाज की पत्नी जेवा खातून और परिजनों को यह आशंका है कि हमने उसे पुलिस से पकड़वाया है. पुलिस की मुखबिरी करने के शक में सोमवार को इम्तियाज की पत्नी अपने बेटे बादशाह और इंतजार के साथ उसके घर पर पहुंची और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

देखें ये वीडियो

इस घटना में एक गोली नगर महासचिव की बेटी को लग गई. वह आठ माह की गर्भवती थी. गोली लगने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

महिला की मौत के बाद परिजनों के जिद करने पर मृतक महिला को लेबर रूम भेजा गया. जहां सीनियर डॉ अनुपमा सिंह ने जांच करने के बाद बताया कि मृतका के ब्रॉड डेथ होने के कारण उसके बच्चे को निकालना बहुत ही मुश्किल है. मृतक महिला को इमरजेंसी वार्ड से लेबर रूम तक मृत अवस्था में पहुंची, जिसकी वजह से बच्चे का भी मौत हो गई.

घटना के बाद सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया. वहीं अस्पताल पहुंचकर उन्होंने परिजनों से घटना को लेकर जानकारी ली. मृतक के पति के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:Patna Crime : मीठापुर बस स्टैंड में युवती से बैग छीन कर भाग रहा था, लोगों ने जमकर धोया

बता दें कि भागलपुर में अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है. वहीं पुलिस प्रशासन घटना पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. आए दिन गोलीबारी, बम बाजी की घटनाएं हो रही है. 3 दिन पूर्व ही मसुदनपुर थाना क्षेत्र में दो सगे भाई के दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Last Updated : Jul 20, 2021, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details