बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

प्रमंडलीय आयुक्त ने छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम लोगों को समय-समय पर शिक्षा के क्षेत्र में और समाज सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित करते रहना चाहिए.

भागलपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

By

Published : Sep 9, 2019, 1:55 AM IST

भागलपुर:जिले के डीएन रोड स्थित एक निजी होटल में प्रतिभा सम्मान समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सरहानीय भूमिका निभाने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया.

प्रमंडलीय आयुक्त ने छात्र-छात्राओं और समाजसेवियों को किया सम्मानित

प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
इस अवसर पर जिले के प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और समाजसेवीयों को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम लोगों को समय-समय पर शिक्षा के क्षेत्र में और समाज सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित करते रहना चाहिए. उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने अंदर खोजी प्रवृती लाने की सलाह देते हुए आगामी भविष्य की उज्जवल कामना की.

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

'प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता'
प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि हमारे समाज के अंदर बहुत सारे ऐसे प्रतिभावान बच्चे है जो किसी कारणवश दब कर रह गए है. हमारे समाज के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इसको केवल निखारने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि केवल पढ़ाई ही नहीं बल्की खेल में भी बेहतर ढंग से प्रतिभा दिखाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details