भागलपुर: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर के स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार बिना गारंटी के दस हजार रुपये का ऋण उपलब्ध करा रही है. इस योजना के तहत फुटपाथ दुकानदारों जिनके पास अपनी दुकान नहीं है. उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहली बार 10 हजार दिया जा रहा है. जिसमें बैंक द्वारा लगने वाले ब्याज नियमित भुगतान करने वालों को 7 प्रतिशत अनुदान भी देगी. डिजिटल लेनदेन करने वालों को 1200 का कैशबैक मिलेगा.
फुटकर दुकानदारों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना में से एक है. इसे कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने ऐसे फुटकर दुकानदारों के लिए लागू किया है जो इस संक्रमण के दौर में परेशानी झेल रहे हैं. छोटे कारोबारी को ऊपर उठाने के लिए प्रधानमंत्री ने यह योजना लागू की है, लेकिन भागलपुर में प्रशासनिक उदासीनता की वजह से अब तक योजना का लाभ स्ट्रीट वेंडर तक नहीं पहुंच पाया है. नगर निगम क्षेत्र में अब तक सर्वे का ही काम समाप्त हुआ है बाकी काम अधूरा पड़ा हुआ है.वहींं, घंटा घर चौक के पास फुटकर विक्रेता मो. नजीम खान ने बताया कि 2 महीने पहले नगर निगम से कुछ लोग आए थे और लोन के बारे में बात बताया था जिसके बाद हमने कागज भी जमा किया था. जिस तरह का कागज मांगा गया था वह सारा जमा किया, लेकिन अभी तक कोई भी लोन मुझे नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि यहां पर वह 3 साल से दुकान लगा रहा है इसी से उनका जीविका चलता है.