बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, सिर में चोट लगने से हुई थी व्यवसायी की मौत - City DSP Bhagalpur

जोगसर थाना क्षेत्र निवासी बिजनेसमैन की हुई मौत मामले की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हुई थी. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच का एंगल बदल दिया है.

भागलपुर
भागलपुर

By

Published : Jun 28, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 9:44 PM IST

भागलपुरः जिले के जोगसर थाना क्षेत्र निवासी बिजनेसमैन की हुई मौत मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर लगी गहरी चोट बताई गई है. रिपोर्ट के अनुसार किसी ठोस चीज से उसके सिर पर प्रहार किया गया. जिससे खोपड़ी की हड्डी टूट गई और सिर के अंदर खून जम गया. रिपोर्ट में पेट में जहर के अंश की भी पुष्टि हुई है, लेकिन उससे मौत नहीं हुई है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच का एंगल बदल दिया है. पुलिस मृतक के परिवार सहित आसपास के लोगों से घंटों पूछताछ की है. इससे पहले पुलिस इसे आत्महत्या का मामला समझकर जांच कर रही थी.

क्या है मामला?
मानिक सरकार घाट रोड निवासी डॉ. संजीव कुमार मिश्र के इकलौते पुत्र तरुण तुषार की मौत 20 जून को हुई थी. उसकी मौत भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी. मृतक के पिता ने उसे आत्महत्या बताया था. उन्होंने कहा था कि तुषार ने नशीली दवाकर आत्महत्या की है. उन्होंने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 15 नामजद के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. उनके ऊपर संपत्ति हड़पने का आरोप लगया था.

पेश है रिपोर्ट

बुलाई गई एफएसएल की टीम
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने ऑफ रिकोर्ड कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच का एंगल बदल गया है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details