भागलपुर: पूरे देश भर में शुक्रवार को विश्व डाक दिवस मनाया गया है, इसी कड़ी में भागलपुर डाक विभाग ने भी अलग-अलग योजनाओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए. डाक दिवस के अवसर पर स्वच्छता, वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है, साथ ही सप्ताह भर डाक विभाग राष्ट्रीय डाक सप्ताह भी मनाएगा. इस दौरान अलग-अलग जनोपयोगी कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. यह बातें भागलपुर डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर बताई.
वैश्विक संचार क्रांति का पदार्पण
भागलपुर डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने कहा कि यूनिवर्सल डाक संघ की स्थापना से वैश्विक संचार क्रांति का पदार्पण हुआ, साथ ही सारे विश्व में एक दूसरे के लिखने की क्षमता का विकास हुआ, इसलिए इस अवसर पर यूनिवर्सल डाक संघ युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी कराता है. जिससे कि भावनाओं के आदान-प्रदान तथा लोगों के दिलों को जाना जा सके.