बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: कालाबजारी रोकने के लिए बांटी गई पीओएस मशीन, ग्रामीणों को होगा फायदा - खाद्य एवं संरक्षण विभाग

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि पीओएस मशीन के माध्यम से उपभोक्ता को अब खाद मुहैया कराया जाएगा. पीओएस का मतलब होता है पॉइंट ऑफ सेल.

पीओएस मशीन का किया गया वितरण

By

Published : Nov 6, 2019, 9:33 PM IST

भागलपुर: जिले में राशन की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिलाधिकारी प्रणव कुमार के नेतृत्व में पीडीएस दुकानदारों को पीओएस मशीन का वितरण किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को मशीन बांटी. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि पीओएस का मतलब होता है पॉइंट ऑफ सेल.

बता दें कि पीओएस मशीन पर ग्राहक अंगूठा लगाएंगे. जिससे उपभोक्ता का पूरा परिचय राशन कार्ड के साथ कंप्यूटर पर उपलब्ध होगा. इसके बाद ही ग्राहकों को राशन दिया जाएगा. मशीन में मिलान नहीं होने पर ग्राहक को लाभ नहीं मिलेगा.

दुकानदारों को पीओएस मशीन बांटी गई

कालाबाजारी रोकने के लिए व्यापक कदम
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि खाद्य एवं संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार पीडीएस दुकानदारों को पीओएस मशीन का वितरण किया जा रहा है. पीओएस मशीन के माध्यम से उपभोक्ता को अब खाद्य मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि उपभोक्ता खाद्य सामग्री लेने के लिए दुकान पर जाता है और मशीन पर अपना अंगूठा लगाता है, तो उसका पूरा डिटेल स्क्रीन पर आ जाएगा. राशन मिलने के बाद ग्राहकों को रिसीविंग भी मिलेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि कालाबाजारी रोकने के लिए यह बहुत ही व्यापक कदम है, इससे व्यवस्था में काफी सुधार आएगा.

पीओएस मशीन का किया गया वितरण

मशीन के जरिए जमा होगा रिकॉर्ड
प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग बिहार सरकार सभी डीलरों को निशुल्क पीओएस मशीन उपलब्ध करा रही है. इसके उपयोग से यह लाभ होगा कि ग्राहकों की जो भी शिकायतें मिलती थी, अब वह नहीं मिलेगी. साथ ही कहा कि इस मशीन के जरिए खाद्यान्न वितरण में ट्रांसपेरेंसी बढ़ेगी और एक रिकॉर्ड भी मशीन के जरिए जमा हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details