भागलपुर: समाजसेवी चिरंजीवी यादव उर्फ धुरी यादव की हत्या कर दी गयी है. शहर के उर्दू बाजार निवासी धुरी यादव को उनके घर के सामने बेखौफ अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी. स्थानीय लोग घायल अवस्था में समाजसेवी को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.
भागलपुर में समाजसेवी धुरी यादव की गोली मारकर हत्या
घटना तारापुर थाना क्षेत्र के उर्दुबाजार की है. बता दें कि चिरंजीवी यादव काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति के महामंत्री थे. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने मौका मुआयना के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ में जुट गई है.
इलाके में तनाव और दहशत का माहौल
घटना तारापुर थाना क्षेत्र के उर्दुबाजार की है. बता दें कि चिरंजीवी यादव काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति के महामंत्री थे. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ में जुट गई. वहीं, घटना से पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है.
'अपराधियों का बढ़ गया है मनोबल'
घटना के बाद अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने कहा कि समाजसेवी चिरंजीवी यादव की हत्या जघन्य घटना है. मौके पर जुटे लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हत्यारे तुरंत पकड़े जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सरकार और पुलिस आमलोगों को सुरक्षा प्रदान करे. वहीं, घटना से पूरा उर्दुबाजार इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.