बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: नाथनगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटरों में दिखा उत्साह - विधानसभा क्षेत्र

नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव मतदान संपन्न हुआ. विधानसभा क्षेत्र में आज सुबह से ही मतदाता अपने मत प्रयोग को लेकर काफी उत्साहित दिखे. वोटर्स सुबह 7 बजे से ही लाइन में खड़े होकर गर्मजोशी के साथ अपने मतों का प्रयोग करते नजर आए.

नाथनगर विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Oct 21, 2019, 5:35 PM IST

भागलपुर:सोमवार को राज्य में एक लोकसभा और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुआ. आज संपन्न हुए चुनाव में मतदाताओं ने 51 प्रत्याशियों के भाग्य के फैसले ईवीएम में बंद किए. अब प्रत्याशियों के साथ-साथ लोगों को 24 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है.

बता दें कि 24 अक्टूबर को मतगणना और चुनाव परिणाम घोषित होगा. साथ ही उपचुनाव को अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. इसलिए उपचुनाव में चुनावी दलों के साथ-साथ मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

नाथनगर विधानसभा उपचुनाव संपन्न

सुरक्षा चाक-चौबंद
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में आज सुबह से ही मतदाता अपने मत प्रयोग को लेकर काफी उत्साहित दिखे. क्षेत्रीय वोटर्स काफी गर्मजोशी के साथ अपने-अपने बूथों पर जमकर वोटिंग की. सभी बूथों पर युवा, महिला और बुजुर्ग मतदाता काफी संख्या में पहुंचे. बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो और बूथों पर अशांति ना फैले इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती भी की गई थी.

नाथनगर विधानसभा उपचुनाव

'अतिसंवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग से चुनाव'
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश बूथों पर बीएमपी जवानों की नियुक्ति की गई थी. साथ ही एसएसपी बूथों पर जा-जाकर लोगों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी ले रहे थे. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए है. अट्ठारह सौ से अधिक पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव में लगाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 170 अतिसंवेदनशील बूथ बनाए गए थे. जहां बीएमपी जवानों को लगाया गया. साथ ही अतिसंवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग और माइक्रो ऑब्जर्वर के जरिए चुनाव कराए गए.

आशीष भारती, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details