बिहार

bihar

ETV Bharat / state

OMG! एक ही बेड पर खूंखार कैदी और पुलिस ले रही थी खर्राटे, VIDEO वायरल होते ही उड़ी नींद - मायागंज अस्पताल भागलपुर

भागलपुर में एक बार फिर पुलिसकर्मियों की लापरवाही (Careless Policeman Of Bhagalpur) लोगों के जुबान पर चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल मायागंज अस्पताल भागलपुर से कैदी और पुलिस की एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई यही पूछ रहा कि आखिर भागलपुर की पुलिस इतनी लापरवाह क्यों है?

भागलपुर के लापरवाह पुलिसकर्मी
भागलपुर के लापरवाह पुलिसकर्मी

By

Published : Nov 18, 2022, 2:16 PM IST

भागलपुरःबिहार के भागलपुर से दो पुलिसकर्मियों की लापरवाही की तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक कैदी का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मी (Policeman Slept With Prisoner On Bed In Bhagalpur) खुद बेड पर गहरी नींद में सोए नजर आ रहे हैं. उसी बेड पर इलाज के लिए लाया गया मर्डर केस का कुख्यात अपराधीभी सोया हुआ है, जिसका हाथ भी खुला हुआ है, हालांकि बेड से बंधी एक रस्सी जरूर नजर आ रही है. दोनों सिपाही चैन की नींद ले रहे हैं, ऐसे में ये कुख्यात अपराधी आसानी से भाग भी सकता है.

ये भी पढ़ेंःसेंट्रल जेल से पेशी के लिए आया कैदी भागलपुर कोर्ट परिसर से फरार, उठे सवाल

कैदी भागा तो कौन होगा जिम्मेदारः यह मामला 15 नवंबर यानी मंगलवार की रात भागलपुर के मायागंज अस्पताल (Mayaganj Hospital Bhagalpur) का है. जिस तरीके से पुलिस की लापरवाही देखने को मिली है ऐसे में अगर कैदी फरार हो जाते हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, यह बड़ा सवाल है. आपको याद होगा कि बीते दिनों ही कोर्ट से एक कैदी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया था. इसके बावजूद पुलिस लापरवाही कर रही है. इस पूरे मामले पर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने विशेष संज्ञान लेते हुए एएसपी को जांच का आदेश दिए हैं.

क्या है पूरा मामलाः दरअसल भागलपुर में मंगलवार की रात जीरोमाइल पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक कैदी को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज लाया गया. इस दौरान कैदी की हथकड़ी को बेड के रॉड से बांधकर सिपाही खुद गहरी नींद सो गए और कैदी के हाथ खुले रहे. यही तस्वीर फिर से बुधवार 16 नवंबर को भी देखने को मिली. लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर कैदी हथकड़ी खोलकर भाग जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

गोलीबारी की घटना में आरोपी है कैदीः आपको बता दें कि जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक में 2019 में गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें मीराचक के रहने वाले पवन शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. पवन को हाजत में किसी कीड़े ने काट लिया था और उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसको लेकर उसे 2 सिपाही मायागंज अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे लेकिन कैदी के साथ-साथ पुलिस भी अस्पताल में गहरी नींद में सो गए. बताया जा रहा है कि कैदी के हथकड़ी की रस्सी को उसी बेड में बांध दिया गया था, जिसे आसानी से खोला जा सकता था. लेकिन जो तस्वीर सामने आई है, उसमें बंदी के हाथ खुले नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details