भागलपुर:जिले में नाथनगर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की ओर से पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम को जल जीवन हरियाली अभियान का नाम दिया गया. बताया गया कि इस अभियान के तहत 3 फेज में 25 सौ पौधे लगाने थे, जिसमें तीसरे फेज में 1 हजार पौधे लगाए गए हैं.
25 सौ पेड़ लगाकर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के दिए गए संदेश - नाथनगर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय
जीवन और पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाना जरुरी है. यह लोगों को समझना होगा. हमें अगर दूषित पर्यावरण से बचना है तो पौधा ही एकमात्र रास्ता है. प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि वह पौधारोपण कर वातावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाये.
प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम
दरअसल, पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार की तरफ से जल जीवन हरियाली अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व नाथनगर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय सीटीएस के प्राचार्या विजय प्रसाद ने किया. इसमें 1000 पौधे लगाए गए. यह पौधे फलदार के साथ ही छायादार भी है. ये पुलिस और सरकार की तरफ से चलाई गई पहल थी.
25 सौ पौधा लगाने का था संकल्प
वहीं, सीटीएस के प्राचार्या विजय प्रसाद ने बताया कि इस अभियान के तहत 3 फेज में 25 सौ पौधा लगाने का संकल्प लिया गया था. हमने पहले और दूसरे फेज में 15 सौ पौधे लगाए. इसके बाद 11 अगस्त को तीसरे फेज में 1 हजार पौधे लगाए गए. उन्होंने कहा कि जीवन और पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाना जरुरी है. यह लोगों को समझना होगा. हमें अगर दूषित पर्यावरण से बचना है तो पौधा ही एकमात्र रास्ता है. प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि वह पौधारोपण कर वातावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाये. इस अभियान में सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय के सिपाहियों ने भी अपना योगदान दिया.