भागलपुरः जिले के कजरेली थाना क्षेत्र के गौराचौकी गांव में गुरुवार देर रात करीब 12 बजे अज्ञात अपराधियों ने हबीबपुर थाने के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारों ने शव को गौरा चौकी गांव के पास भागलपुर कजरेली मुख्य मार्ग पर फेंक दिया था. रास्ते से आने जाने वाले लोगों ने शव को देखकर घटना की जानकारी कजरेली थाना को दी. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की. मृतक ड्राइवर का नाम शेख अफसर बताया जा रहा है. वह थाने में प्राइवेट गाड़ी का चालक था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. फिर अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया.
भागलपुर: थाने के वाहन चालक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - firing in bhagalpur
हबीबपुर थाना के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका शव कजरेली थाना क्षेत्र के गौराचौकी गांव के पास बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
मृतक के पिता शेख कासिम ने बताया कि वह बीते 8 महीने से हबीबपुर थाने में गाड़ी चला रहा था. थाने में ही रह कर ड्राइवरी का काम किया करता था. उसका किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसकी हत्या क्यों हुई समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि उसकी हाल ही में शादी हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि घटना को कहीं और अंजाम दिया गया है. फिर शव को यहां फेक दिया गया है. मौके से खून के धब्बे मिले हैं और ना खोका बरामद हुआ है. वहीं, सिटी एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि देर रात हबीबपुर थाना के ड्राइवर की हत्या हुई है. हत्यारों का पता लगाया जा रहा है. सभी एंगलों से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.