बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर: आचार संहिता के उल्लंघन में भाजपा की प्रचार गाड़ी को पुलिस ने किया जब्त - भागलपुर

Bhagalpur
भागलपुर

By

Published : Oct 1, 2020, 9:12 PM IST

भागलपुर: जिला प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा की प्रचार गाड़ी को जब्त किया है. प्रचार गाड़ी बिना परमिशन के प्रचार सामग्री लेकर शहर में घूम रही थी. यूपी नंबर की प्रचार गाड़ी को जब्त कर सदर अनुमंडल कार्यालय लाया गया. जहां विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार भाजपा की प्रचार गाड़ी बिना परमिशन के कचहरी चौक से होकर सदर अनुमंडल कार्यालय होते हुए गुजर रही थी. प्रचार की आवाज सुनकर सदर अनुमंडल अधिकारी ने स्वयं अपने कार्यालय से बाहर निकल कर उस गाड़ी को रोक कर जांच पड़ताल की. जिसके बाद उसे जब्त किया गया. वहीं प्रतिबंधित क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को भी हिदायत देते हुए छोड़ा गया.

बिना परमिशन के प्रचार सामग्री लेकर घूम रही थी गाड़ी
बता दें कि गुरुवार से सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन के लिए सदर डीसीएलआर कार्यालय को चुना गया है. जिससे उसके आसपास प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है. सदर अनुमंडल अधिकारी आशीष नारायण ने बताया कि मॉडल कोड आफ कंडक्ट लागू हो गया है. ऐसे में एक पार्टी की गाड़ी बिना परमिशन के प्रचार सामग्री लेकर शहर में घूम रही थी. जिसे जब्त किया गया है और इसके उपर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर अधिकारी तैनात
सदर अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए और उसके उल्लंघन होने पर कार्यवाही करने के लिए लिए सीआरओ ,सीओ ,बीडीओ और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जो उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में भी कुछ लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे थे. जिसे आज हिदायत देकर छोड़ दिया गया है. प्रतिबंधित क्षेत्र में नामांकन के लिए केवल 2 लोगों को प्रवेश की इजाजत है. वहीं किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details