बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुरः लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस का विशेष अभियान - Corona infection

पूरे बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं भागलपुर में पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए विशेष अभियान चला रही है.

police
policepolice

By

Published : Jul 28, 2020, 7:25 AM IST

भागलपुरःपूरे बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है कि लॉकडाउन पूरी तरह से प्रभावी हो और कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके.

कोरोना का बढ़ रहा संक्रमण
बिहार का भागलपुर स्मार्ट सिटी अब पूरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पूरी तरह से रोक है. लेकिन लोग आदत से मजबूर हैं. लॉकडाउन के दौरान बगैर आवश्यक कार्य के भी शहर में घूम रहे हैं. ऐसे में लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए जिला पुलिस लगातार चौक-चौराहों पर लोगों को जांच कर रही है और संतुष्ट नहीं होने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस का विशेष अभियान
भागलपुर में भी शहरी क्षेत्र के कई चौक-चौराहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद होकर लगे हुए हैं. स्टेशन चौक के आसपास के कई दुकानों को भी बंद करवाया गया, जो कि लॉकडाउन का अनुपालन नहीं कर रहे थे और साथ ही साथ गुटखा तंबाकू बेच रहे थे. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही हिदायत भी दिया है कि अगर दोबारा तंबाकू गुटखा जैसी चीजों को बेचेंगे तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन
एसपी सिटी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है. इसको लेकर भागलपुर पुलिस लगातार सभी चौक-चौराहों पर लोगों की जांच पड़ताल कर रही है कि लोग लॉकडाउन का अनुपालन कर रहे हैं या नहीं. वहीं जरूरी कार्य वाले लोगों को जाने दिया जा रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details